Story Content
हैलो दोस्तो आप सभी का Instafeed में स्वागत है। आज हम बात करेंगे आप सभी के फेवरेट सिरियल "दिल को तुमसे प्यार हुआ। सीरियल के बारे में जिसमें आपको दोस्तों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा जानवी अपनी बहन दीपिका का साथ देते हुए नजर आने वाली है। नए शो में नए टविस्ट और टर्न देखने को मिलेगा। नए एपिसोड में जानवी चिराग से कहते हुए नजर आने वाली है कि आप रागनी को हम सब से दूर नही लेकर जा सकते है।
शो में लावान्या ने दीपिका को सामने खुलासा करेगी दीपिका चांदनी ही नही रागनी भी तुम्हारी ही बेटी है। लावान्या ने कहा है कि चिराग को समझा लो और जितना जल्दी हो सके, मिश्का कभी भी चिराग और तुम्हे एक नही होने देंगी। नए शो में ये देखना काफी ही रोमांचक होने वाला है। आगे की कहानी देखना आप सभी के लिए काफी ही रोमांचक होने वाला है।
चिराग बड़ा फैसला लेते हुए दिखाई देगी लेकिन लावान्या खुश नही है। लावान्या का सपना है कि दीपिका और चिराग हमेशा के लिए एक साथ रहे। क्या होगा आगे आने वाले शो में खुलासा होगा।
नए एपिसोड में रागनी के साथ क्या चिराग चांदनी को अपनी के रूप में स्वीकार करेगा आने वाली शो की कहानी में ये देखना काफी रोमांचक होने वाला है। साथ ही आप सभी के मन में भी ये सवाल जरूर आ रहा होगा आपका उत्तर आने वाले शो में निर्माता दिखाने वाले है। शो की कहानी में काफी ही रोमांचक नया मोड़ देखने को मिलने वाला है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.