Hindi English
Login

Big Boss 15 : चोटें दिखाते रहे प्रतीक सहजपाल लोहे के औज़ार से वार करती रहीं तेजस्वी प्रकाश

Big Boss 15 देश के लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक है जहां कई दफा दर्शक कांटेस्टेंट्स को एग्रेसिव होते हुए देखते हैं, लेकिन....

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 14 January 2022

Big Boss 15 देश के लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक है जहां कई दफा दर्शक कांटेस्टेंट्स को एग्रेसिव होते हुए देखते हैं, लेकिन जैसा एग्रेशन बीते एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश ने दिखाया है वो आज तक के सभी सीज़न में सबसे शोकिंग एग्रेशन रहा है. इससे पहले शायद ही आपने ऐसा कभी होता हुए देखा होगा. जब गुस्से में किसी ने सामने वाले कंटेस्टेंट पर लोहे के औजार से वार किया हो वो भी गलती से नहीं जान बूझकर. 

जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं तेजस्वी

ये सुनकर आपको को तगड़ा झटका लगा होगा. बीते एपिसोड  में तेजस्वी प्रकाश को ना जाने ऐसा क्या हुआ था कि वो टिकट टू फिनाले टास्क जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थीं. उन्होंने साफ कह दिया था कि खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए वो कुछ भी कर सकती हैं. और उन्होंने ये कर के भी दिखाया. प्रतीक पर तेजस्वी ने एक दो बार नहीं बल्कि कई बार साइकिल टूल किट से वार किया. 

प्रतीक ने कई बार दिखाईं तेजस्वी को अपनी चोंटें 

तेजस्वी को उनकी इस हरकत के लिए कई बार रोका गया लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी. प्रतीक ने कई बार तेजस्वी को अपनी चोंटे दिखाईं लेकिन उन पर क्या ही फर्क पड़ना था. तेजस्वी की इस हरकत ने सबको हैरान करके रख दिया. दर्शक भी उनका ये रूप देख कर चकित रह गए हैं. शकल से इतनी मासूम और भोली दिखने वाली तेजस्वनी का ये विकराल रूप वाकई काफी शोकिंग रहा है.

जानें पूरा मामला

दरअसल टिकट टू फिनाले जीतने के लिए प्रतीक सहजपाल और तेजस्वनी प्रकाश के बीच एक टास्क हुआ जिसमें दोनों कंटेस्टेंट्स को अपनी अपनी साइकिल बनानी थी और उसे प्रोटेक्ट करना था. जब जब प्रतीक तेजस्वनी की साइकल तोड़ने आए तब तब साइकिल प्रोटेक्ट करने के चक्कर में तेजस्वनी ने प्रतीक के हाथों पर लोहे के औजार से वार किया.

ये भी पढ़ें-Baby Planning के सवाल पर ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का हैरतंगेज़ जवाब

तेजस्वी की इस हरकत पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. वहीं तेजस्वी ने भी प्रतीक पर उनके ऊपर बैठकर साइकिल को डिसमैंटल करने का आरोप लगाया है. अब देखना ये है कि सलमान वीकएंड के वार पर तेजस्वी के इस बर्ताव पर क्या प्रतिक्रिया देंगे. 


  

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.