Story Content
बिग बॉस 15 में पिछले हफ्ते तेजस्वी प्रकाश ने अपने अजीबो-गरीब बर्ताव से खूब लाइमलाइट में रही हैं. प्रतीक सहजपाल पर एग्रेशन दिखाना हो या शमिता शेट्टी पर गंभीर आरोप लगाना हो या अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा पर शक करना हो. तेजस्वी ने इस हफ्ते शो में खूब कोहराम मचाया है. उनके इस हफ्ते रहे बर्ताव पर वीकेंड कावार में सलमान खान अपनी जजमेंट सुनाएंगे. अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान तेजस्वी को तगड़ी क्लास लगाने वाले हैं.
सलमान की हिट लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश
इस बार शो के होस्ट सलमान खान को तेजस्वी प्रकाश का रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया हालांकि हर बार सलमान की हिट लिस्ट में करण कुंद्रा होते हैं लेकिन ऐसा लगात है इस बार उनकी जगह करण की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश ने ले ली है. सलमान खान के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश सिम्पेथी कार्ड खेल रही हैं. अपकमिंग शो के प्रोमो में सलमान खान ने नेशनल टीवी पर तेजस्वी प्रकाश को शट अप तक भी कह दिया है.
करण की भी कद्र नहीं
तेजस्वी की शिकायतों की लड़ी पर सलमान खान अपना पलटवार करेंगे. प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हैं- तेजस्वी आपका एक ही दुखड़ा क्यों होता है. पूरी दुनिया आपके खिलाफ है और आप अकेली हैं. आप इस चैनल के बारे में कोसती रहती हो, आपका हर कोसना दिखाई दे रहा है. जिस थाली में खाते हैं उसी में कोई छेद करता है. आपको तो अब करण की भी कद्र नहीं. मेरी तरफ साजिश रची जा रही है, आप क्यों सिम्पेथी कार्ड खेल रही हो?
ये भी पढ़ें-शादी के बंधन में बंधने जा रहे Farhan Akhtar और Shibani Dandekar, करेंगे कोर्ट मैरिज
Comments
Add a Comment:
No comments available.