Story Content
कोरोना की वजह से सभी फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया था. अब शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसी बीच एक खबर आई है कि भूल-भुलैया-2 की शूटिंग के दौरान अभिनेता कार्तिक आर्यन की आवाज चली गई. जी हां, सही सुना आपने. दरअसल बात ये हुई कि कार्तिक आर्यन और तब्बू इस फिल्म के क्लीमेक्स की शूटिंग कर रहे थे जिसमें कार्तिक को ज़ोर-ज़ोर से चीखना-चिल्लाना था तभी कार्तिक जब बार-बार चिल्ला रहे थे उसी दौरान उनकी आवाज चली गई और वो फिर चाह कर भी कुछ नहीं बोल पा रहे थे.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि कार्तिक आर्यन को चिल्लाते-चिल्लाते 'लरिंगिटिस' नामक बीमारी हो गई और उनकी आवाज चली गई .उसके बाद वहां सभी लोग घबरा गए,उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर अचानक से हुआ क्या, दरअसल इस 'लरिंगिटिस' नामक बीमारी में इंसान का वॉइस बॉक्स ज्यादा बोलने/चिल्लाने या इन्फेक्शन से सूज जाता है. इसकी वजह से आवाज बैठ जाती है.
इस घटना के बाद कार्तिक को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया और फिर जब डॉक्टरों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है. बस कुछ दिनों के लिए उनको आराम करना होगा . ये सुनकर लोगों ने चैन की सांस ली.
डायरेक्टर अनीस ने कहा, 'हम सभी एनर्जी से भरे हुए थे. तब्बू और कार्तिक को इतने हाई ड्रामा लेवल पर एक दूसरे के खिलाफ देखना सभी के लिए बड़ी और उत्साहित करने वाली बात थी. सभी के होश उड़े हुए थे. कार्तिक परफेक्ट शॉट देने के लिए रिस्क लेने को तैयार रहते हैं. चिल्लाने से उनकी आवाज ही चली गई थी लेकिन फिर भी वह निराश नहीं हुए. इसके कहते हैं डेडिकेशन.'
आपको बता दें कि डायरेक्टर अनीस बाज्मी की आने वाली फिल्म भूल-भूलिया-2 एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होंगी जिसके मुख्य किरदार कार्तिक आर्यन निभा रहे है. इस फिल्म में कार्तिक के साथ क्यारा अडवाणी, तब्बू, अनिल कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, संजय मिश्रा, अंगद बेदी, जैसे बड़े-बड़े दिग्गज़ कलाकार होंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.