Story Content
कॉमेडी की रानी कहे जाने वाली भारती सिंह इन दिनों अपने कॉमेडी से ज्यादा अपनी फिजीक को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं. भारती इन दिनों अपनी बॉडी पर काफी ध्यान दी हुई है. भारती में अपना वजन 92 से 76 किलो पर ले आई है. इतने वजन घटाने के बाद भारती खुद नहीं विश्वास कर पा रही है की उनका वजन इतना कम हो गया.
अपने कॉमेडी से सबको प्रभावित करने वाली भारती ने अब वजन घटा कर लोगों को प्रभावित और अचंभित कर दि है. भारती आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचना लोगों का सपना होता है. भारती ने यह सिद्ध कर दिया की अगर टैलेंट आपके अंदर हो तो आपको आसमान छूने से कोई नहीं रोक सकता.
आरती ने अपने डाइट को लेकर बताया कि वह शाम के 7:00 बजे से सुबह के 12:00 बजे तक कुछ भी नहीं खाती हैं.भारती ने अपने डाइट प्लान को लेकर कहा- ''मैं इस समय इंटरमिटेंट फास्टिंग करती हूं. मैं शाम को 7 बजे से अगले दिन 12 बजे तक कुछ नहीं खाती हूं. मैं खाने पर 12 बजे के बाद टूट पड़ती हूं. मेरी बॉडी शाम 7 बजे के बाद डिनर एक्सेप्ट नहीं करती है. करीब 30-32 साल बहुत खाना खाया है. उसके बाद एक साल अपनी बॉडी को वक्त दिया तो बॉडी ने सब एक्सेप्ट कर लिया.''
भारती के इस मेहनत लगन वर्कआउट और कड़ी डाइटिंग को देखकर सभी लोग अचंभित हैं. इसमें सबसे बड़ी बात यह भी है कि उन्होंने लॉकडाउन में अपना वजन घटाया . भारती का कहना है की वजन घटने के बाद अब उनकी सांस नहीं चढ़ती है और बहुत हल्का महसूस हो रहा है. यहां तक की उनकी डायबिटीज और अस्थमा भी पूरे कंट्रोल में है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.