Story Content
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता अनिल मेहता ने बीते दिन अपनी बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी। मलाइका के इस मुश्किल भरे वक्त में उनका साथ देने के लिए पूरा बॉलीवुड एक साथ आ गया। एक्टर अर्जुन कपूर भी उनके साथ नजर आएं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि मौत से ठीक पहले अमृता अरोड़ा अपने पिता अनिल मेहता से मिलने के लिए पहुंची थी। इसके अलावा कहा जा रहा है कि अनिल मेहता की सुसाइड करने से पहले मलाइका और अमृता अरोड़ा संग बातचीत हुई थी।
वहीं, इन सबके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने अनिल मेहता की कॉल डिटेल्स खंगाल डाली है। अमृता अरोड़ा अपने पिता के काफी करीब थीं। एंटरटेनमेंट न्यूज के गलियारे के अनुसार, अनिल मेहता ने मलाइका अरोड़ा को भी फोन लगाया था। बात करते हुए अनिल अरोड़ा ने कहा था कि वो अब थक चुके हैं।
मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया था इमोशनल पोस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपने पिता की मौत के बाद मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लोगों से उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने की खास अपील की थी। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपनी बात में कहा था, “हम लोगों को आप सभी को ये बताते हुए तकलीफ हो रही है कि हमारे पिता अनिल मेहता, जो कि एक जेंटल सोल, बेहतरीन नाना, प्यारे पति और हम सभी के बेस्ट फ्रेंड अब नहीं रहे। हमारा परिवार अभी गहरे सदमे में है। हम लोग आप सभी मीडिया और वेल विशर से प्राइवेसी की गुजारिश करते हैं। आप सभी के सपोर्ट की उम्मीद करते हैं।”
Comments
Add a Comment:
No comments available.