Story Content
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' आज होली के मौके पर रिलीज हो गई है. काफी समय से 'बच्चन पांडे' के चर्चे हो रहे थे. ऐसे में अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो इसे देखने के लिए कई फैंस और सिनेमा प्रेमी भी थिएटर पहुंचे. 'बच्चन पांडे' को देखकर यूजर्स ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं. बच्चन पांडे को लेकर ट्विटर बंटता नजर आ रहा है. किसी को फिल्म काफी पसंद आ रही है तो किसी के लिए यह बोरिंग साबित हुई है.
Just watched #BachchhanPaandey & it's a paisa vassol mass entertainer, with blend of comedy+action & not a single dull moment.
— Ankit Anand (@iamankitanands) March 18, 2022
But the Highlight for me was the powerful performance of #Akshaykumar which makes it a Blockbuster venture alltogether.@akshaykumar
Rating - 4.5/5 pic.twitter.com/n7f5Bliba9
ये भी पढ़ें:- कोरोना के घटते केसों के बीच नई टेंशन लाया डेल्टाक्रॉन, जानिए इसके लक्षण
बच्चन पांडे के लिए मिली-जुली प्रतिक्रिया
वहीं, ट्विटर का एक हिस्सा भी फिल्म 'बच्चन पांडे' का बहिष्कार करने की मांग कर रहा है. कई यूजर्स इस फिल्म को एंटरटेनमेंट से भरपूर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह फिल्म पैसे के लायक है. इसमें कॉमेडी और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण है और फिल्म में एक भी बोरिंग पल नहीं है. वहीं कुछ यूजर्स को यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. एक यूजर ने लिखा कि यह बोरिंग फिल्म है. तो दूसरे ने कहा कि यह पूरी तरह से बकवास है.
#OneWordReview #BachchhanPaandey : Mass Entertainer. @farhad_samji Excellent Direction. @akshaykumar is Terrific And His Action Outstanding
— Vishwajit Patil (@1Vishwajitrao) March 18, 2022
@ArshadWarsi is Fantastic Act. @kritisanon Looking Beautiful And Brilliant Performance @Asli_Jacqueline Very Good Job.
Rating : ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/547kSTImjH
Comments
Add a Comment:
No comments available.