Hindi English
Login

'बाबा का ढाबा' हुआ वायरल तो वीडियो देख उमड़ पड़े लोग, बॉलीवुड का भी मिला जबरदस्त सपोर्ट

सोशल मीडिया पर मालवीय नगर में एक ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग दंपति का वीडियो काफी वायरल हुआ था। लॉकडाउन का असर उनके व्यापार पर इतना बुरा पड़ा कि उनका ढाबा ठप हो गया।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 08 October 2020

सोशल मीडिया एक बेहद ही जबरदस्त और पावरफुल प्लेटफॉर्म के तौप पर जाना जाता है। आपने अकसर ही ऐसे कई किस्से सुने होंगे जिसमें सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति का ऐसा वीडियो या फिर तस्वीर वायरल हो जाती है, जिसकी बदौलत उस इंसान की पूरी जिंदगी या तो निखर जाती है या फिर बर्बाद हो जाती है। लेकिन दिल्ली के मालवीय नगर से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से कुछ वक्त पहले  वायरल हुआ था जिसका असर इतना जबरदस्त तरीके से देखने को मिला है कि उसके बारे में जानकर हर कोई बस यही कह रहा है कि आज भी लोगों में इंसानियत और दया मौजूद है।

दरअसल सोशल मीडिया पर मालवीय नगर में एक ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग दंपति का वीडियो काफी वायरल हुआ था। लॉकडाउन का असर उनके व्यापार पर इतना बुरा पड़ा कि उनका ढाबा ठप हो गया और उनके लिए जिंदगी गुजारना तक मुश्किल हो गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक शख्स ने इस बुजुर्ग दंपति का वीडियो अपलोड किया जिसमें वो दुखी होकर आर्थिक मदद मांगते हुए नजर आए।

2 लाख से ज्यादा की हुई मदद

आर्थिक मदद करते हुए लोगों ने काफी बढ़-चढ़कर इसके लिए दान किया। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि गुरुवार दोपहर तक बुजुर्ग के खाते में 2 लाख रुपये तक जमा हो गए हैं। लेकिन इस वीडियो को वायरल करने वाले शख्स ने अब एक और वीडिया बुजुर्ग दंपति के साथ शेयर किया है। जिसमें वो बुजुर्ग दंपति के लिए और डोनेशन न करने की अपील कर रहा है। क्योंकि वो इतने ही डोनेशन से काफी खुश हैं और इससे उनकी जरूरते पूरी हो जाएंगी। इसके अलावा बुजुर्ग दंपतिने लोगों से अपील की है कि वो किसी और की आर्थिक मदद करें जोकि जरुरतमंद हो।

जब बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दिया साथ

जिस तरह से  बुजुर्ग दंपति की मदद की गई उसे देखकर कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स खुश होते हुए नजर आए है। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा कि ट्विटर भला भी कर सकता है।


रवीना टंडन

इतना ही नहीं  एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि जो भी बाबा के ढाबा पर खाना खाएगा वो उन्हें एक तस्वीर भेजे, ताकि वो उन तस्वीरों को प्यारे से संदेश के साथ पोस्ट करेंगी।

सुनील शेट्टी औऱ सोनम कपूर का रिएक्शन

यहां तक की सोनम कपूर भी इस वीडियो को देखकर इमोशनल होती हुई नजर आई और बुजुर्ग की मदद करने की अपनी इच्छा जताई। एक्टर सुनील शेट्टी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि आइए हम उनकी मुस्कान वापस लौटाएं। हमें हमारे पड़ोस के दुकानदारों की मदद करना चाहिए।

क्या था उस वीडियो में?

बुजुर्ग दंपति की मालवीय नगर में एक छोटी से दुकान है जहां वो खाना बनाकर बेचते हैं।  वायरल वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति बताते हैं कि वो पिछले 30 साल से वो ढाबा चलने का काम कर रहे हैं। अपना दर्द बांटते हुए 80 साल के बुजुर्ग ने कहा कि उनकी पत्नी और वो सुबह जल्दी उठकर खाना बनाते हैं और नौ बजे तक खाना तैयार हो जाता है। वो केवल पचास रुपये ही चार घंट में कमा पाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि पहले भी कमाई अच्छी नहीं थी लेकिन कोरोना ने तो और भी ज्यादा स्थिति खराब कर दी।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.