Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सुशांत सिंह राजपूत के को-स्टार आसिफ बसरा ने भी की खुदकुशी, जानिए क्यों छोड़ दिया था मुंबई!

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कई महीनों बाद अब बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने आत्महत्या कर ली है। जानिए किस वजह से गवांई उन्होंने अपनी जान।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 13 November 2020

बॉलीवुड के लिए न जाने 2020 क्या लिखकर लाया है। इस साल में हमने कई ऐसे सितारे खो दिए है जिनकी मौत की खबर सुनते ही उनके फैंस काफी चौंक उठे। कुछ एक्टर्स की मौत बीमारी के चलते हुई तो कुछ ने हालातों से ही समझौता कर लिया और खुद की जिंदगी खत्म कर ली। वहीं, हाल ही में एक्टर आसिफ बसरा का निधन हो गया है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि आसिफ ने हिमाचल प्रदेश के एक जिले कांगड़ा की एक धर्मशाला में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। 

मैक्लोडगंज में मौजूद जोगिबाड़ा रोड़ पर मौजूद एक कैफे के पास उन्होंने सुसाइड कर लिया है। ये खबर जैसे ही सबके सामने आई किसी ने भी इस बात को मानने से भी इनकार कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस इंसान ने कई फिल्मों में सराकात्मक कदम उठाया है वो कैसे कोई नकारात्मक फैसला लिया। आइए जानते हैं कि किस तरह से एक्टर ने इतना बड़ा कदम उठाकर अपने फैंस को हैरानी में डाल दिया है।

- बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने किया सुसाइड, हिमाचल प्रदेश के अपने घर में पाए गए मृत।

- कांगड़ा जिले के धर्मशाला में बसरा ने मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे के पास किया सुसाइड।

- डिप्रेशन में थे एक्टर आसिफ, कुत्ते के पट्टा को बनाया अपना फांसी का फंदा, ।

- लिव इन में रह रहे थे एक विदेशी महिला के साथ, इसी के चलते मुंबई छोड़ कर धर्मशाला में बस थे।

- पिछले 5 साल से किराए के मकान में रह रहे थे आसिफ।

- सुशांत की मौत के कई महीनों बाद एक्टर आसिफ के इस कदम ने चौकाया।

- एक्टर ने क्यों उठाया ये कदम नहीं मिल पाई जानकारी, जांच में जुटी पुलिस।

- फिल्मों, सीरियल्स और वेब सीरीज की दुनिया में चल चुका है आसिफ बसरा का सिक्का।

- बसरा ने "ब्लैक फ्राइडे", "परजानिया" और "आउटसोर्स" जैसी कई फिल्मों में स्पोर्टिंग रोल निभाया है।

- आसिफ बसरा ने इम्तियाज अली की 2007 की फिल्म "जब वी मेट" में एक स्टाल के मालिक की भूमिका निभाई थी।

- आसिफ ने "वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई" में इमरान हाशमी के किरदार शोएब खान के पिता का किरदार निभाया था।

- बसरा ने हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो की स्मैश-हिट सीरीज "पाताल लोक" में भी एक्टिंग की थी।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll