Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

YRKKH Promo: रोहित की मौत पर पैदा हुआ अरमान-अभिरा का बच्चा, रूही की उजड़ी दुनिया !

Rohit की आखिरी इच्छा सुन क्यों Armaan की आंखों से बहने लगे आँसू ? Rohit की मौत पर पैदा हुआ Armaan-Abhira का बच्चा, रूही की उजड़ी दुनिया.. सफ़ेद साड़ी में Ruhi का आया प्रोमो सामने।

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 29 March 2025

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में एक तरफ जहां पोद्दार परिवार को जल्द ही रूही की सेरोगेसी की सच्चाई पता चल जाएगी तो वहीं अरमान और अभिरा की जिंदगी में भी बड़ा तूफान आने वाला है. दरअसल ये रिश्ता क्या कहलाता है का पूरा ट्रैक ही बदलने वाला है. गणगौर उत्सव के दौरान एक हादसे में रोहित और शिवानी की मौत हो जाएगी, जिसके बाद रूही बुरी तरह से टूट जाएगी और उसके बाद वह अपना बच्चा अरमान और अभिरा को देने से इनकार कर देगी. अब इसी बीच 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस का खून खौल उठा है।

सफेद साड़ी में फूट-फूटकर रोती दिखेगी रूही 


ये रिश्ता क्या कहलाता का यह नया प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अरमान और अभिरा रूही के साथ गणगौर का त्योहार मना रहे हैं. इसी बीच अभिरा रूही से कहती है कि थैंक्यू सो मच तुमने हमारे बच्चे को जन्म देने का फैसला किया, जिसके बाद अरमान कहता है कि आज सिर्फ तुम्हारी वजह से ही हमारी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी. इतने में ही अरमान के पास एक फोन आता है, जिससे सुनकर वो शॉक रह जाएगा। उसके बाद दूसरा सीन दिखाया जाता है जिसमें रोहित के फोटो पर एक माला सजी होती है और उसके सामने रूही अपने बच्चे को गोद में लिए होती है. उसके साथ अरमान और अभिरा भी होते हैं. फ्लैशबैक में फिर दिखाया जाता है कि रोहित मरते हुए अरमान का हाथ पकड़ कर उससे कहता है कि रूही और दक्ष की जिम्मेदारी अब उसकी है. वहीं प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि रूही रोहित की मौत के बाद सफेद साड़ी में फूट-फूटकर रोती दिखेगी।

संजय सबको सरोगेसी के बारे में बता देगा


ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान, रूही और रोहित से कहते हैं कि उन्हें सरोगेसी के बारे में पूरे परिवार को बता देना चाहिए. दोनों उससे कहते हैं कि ये राज छुपाने से नयी दिक्कतें आएगी और इस वजह से रूही को स्ट्रेस होगा. दूसरी तरफ संजय सच्चाई के बारे में पता करने के लिए अस्पताल पहुंचता है. वह एक स्टाफ को पैसे देता है और रूही की फाइल देखता है. संजय को सरोगेसी के बारे में पता चल जाता है. अरमान पूरे परिवार को जमा करता है और ये बात बताने वाला होता है, तभी संजय आकर रूही की सरोगेसी के बारे में सबको बता देता है. ये बात पता चलते ही दादीसा रूही रोहित को भड़काती हैं और अरमान-अभिरा पर बहुत चिल्लाती हैं. उधर मनीष भी स्वर्णा को डटता हैं की क्यों तुमने पहले नहीं बताया। 

होगा लव ट्राइंगल का ट्विस्ट 


आप देखेंगे आगे की रोहित के मरने के बाद अभिरा और अरमान रूही की देखभाल करेंगे. हालांकि रूही ऐन मौके पर अरमान और अभिरा को बच्चा देने से मना कर देगी. रूही अपने पति के जाने के गम में पागल सी हो जाएगी। ऐसे में अरमान जो इंसानियत के नाते कर रहा होगा रूही की केयरिंग रूही उसको गलत समझ बैठेगी। रूही फिरसे अरमान के प्यार में पड़ जाएगी। क्या आप रूही अरमान और अभिरा का अब ये लव ट्राइंगल देखने के लिए एक्ससिटेड हैं ?


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll