Story Content
सिंगर एआर रहमान को लेकर एक बड़ी खबर आज सामने आई थी। एआर रहमान की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें चेन्नई के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। रहमान डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में थे। लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और हॉस्पिटल से वापस घर लौट आए हैं। दरअसल एआऱ रहमान को सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा चिंता में पड़ गए थे। साथ ही उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे थे।
इस प्रोसेस के दौरान वक्त वाहिकाओं की जांच की जाती है। इस प्रोसेस से किसी भी तरह की ब्लॉकेज और दूसरी दिक्कतों का आसानी से पता चल जाता है। रहमान के मैनेजर ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है। पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि उनके सीने में दर्द हुआ था, लेकिन उनके मैनेजर ने बताया कि उन्हें गर्दन में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। मैनेजर ने कहा- एआर रहमान को गर्दन में दर्द के चलते अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनके जरूरी टेस्ट हुए हैं और कुछ घंटों में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। रहमान अब पूरी तरह से ठीक हैं।
हॉस्पिटल से मिली एआर रहमान को छुट्टी
वहीं, हाल ही में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रहमान को अब हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। अब वो घर लौट आए हैं। रहमान पूरी तरह से ठीक हैं। घबराने वाली कोई बात नहीं है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.