Story Content
पराग की जान पर क्यों मंडराया ख़तरा? क्या है आर्यन का असल मक़सद? अनुपमा को कैसे पता चलेगा पराग और राघव का कनेक्शन? कौन उठाएगा राही के कैरेक्टर पर सवाल?
अनुपमा ने किया कार्तिक को कॉल, लेकिन बा के कहने पर भी राघव को नहीं दिया इंजेक्शन और उसके इमोश्नल आउटबर्स्ट पर अनु को उसपर दया आ गई. राही ने आर्यन को समझाया, लेकिन यह देखकर गौतम को हुई चिंता और राही की तारीफ़ कर रही प्रार्थना को उसने डांट दिया और प्रेम, राही, और आर्यन को अलग करने की ठानी. अनुपमा के पूछने पर राघव ने पराग को अपने ग़ुस्से की वजह बताया जिसपर अंश को भी हुआ शक़. मोटी बा ने मांगी प्रेम और राही के लौटने की मन्नत, लेकिन आर्यन ने प्रेम के ख़िलाफ़ बनाया प्लान. अनु ने ख्याति से बा की मदद करने के लिए कहा, और मोटी बा के फ़ैसले के ख़िलाफ़ ख्याति को रुकने का भरोसा दिया, जिसपर ख्याति ने अनु की रसोई में मदद करने का दिया ऑफ़र. ख्याति पर मोटी बा और राही की हुई बहस, परी ने अनुपमा को बताया ईशानी का सच, आर्यन ने ली प्रेम की जगह, बा ने दी माही को धमकी, और राघव ने मांगी अनु से माफ़ी.
कैसे हुआ ‘पराग’ का एक्सीडेंट?
ख्याति को ढूंढते-ढूंढते कृष्ण-कुंज पहुंचे पराग को देख रही अनुपमा उससे ख्याति से मिलने की गुहार लगाती है. लेकिन जैसे ही वह एक क़दम आगे बढ़ाता है, ख्याति का धोखा याद करके ग़ुस्से में वहां से जाने लगता है, पर तभी रियर व्यू मिरर में उसे दिखता है राघव का अक़्स. सालों बाद उसे यूं अचानक देखकर पराग घबरा जाता है और कार का कंट्रोल खोने की वजह से उसका एक्सीडेंट हो जाता है. पहले से घबराई ख्याति को जैसे ही यह सब पता चलता है, वह मोटी बा के तानों को नज़रअंदाज़ करके पराग के पास ही रहती है. लेकिन पराग कोठारी की इस हालत का फ़ायदा उठाएगा कौन?
क्या है आर्यन की चाल?
हमेशा की तरह इस बार भी मोटी बा पराग की हालत का ज़िम्मेदार अनु को ठहराती है, और दोनों की जमकर बहस होती है. ऐसे में पराग की बिगड़ती हालत और मोटी बा की नफ़रत का फ़ायदा उठाकर आर्यन कोठारी अंपायर पर हक़ जमाने लगता है जिससे गौतम को होती है घबराहट. लेकिन इन सब में कैसे तबाह होंगे प्रेम और राही?
क्या ‘राही’ देगी अग्निपरीक्षा?
राही और आर्यन की बढ़ती नज़दीकियों का फ़ायदा उठाकर गौतम पहले से इन्सिक्योर प्रेम के मन में डालेगा शक़ के बीज. बस, फ़िर धीरे-धीरे प्रेम न सिर्फ़ कोठारी मैंशन में अपनी जगह खो देगा, बल्कि राही और आर्यन के रिश्ते पर भी उठाएगा सवाल. तो क्या स्वाभिमानी राही प्यार के लिए देगी अग्निपरीक्षा?
तो दोस्तों, किस ट्रैक के लिए हैं आप सबसे ज़्यादा एक्साइटेड? कमेंट करके बताएं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.