Story Content
प्रेम क्यों लौटा कोठारी मैंशन? क्या है मोहित और ख्याति की कहानी? क्या है मोटी बा और राघव का कनेक्शन? मोटी बा के किस जाल में फ़ंस जाएगी राही?
प्रेम के पूछने पर पराग और वसुंधरा ने दी कोठारी मैंशन आने की मंज़ूरी, और अनुपमा भी हुई ख़ुश. राही ने समझी प्रेम की मजबूरी, लेकिन अनु से किया डर का इज़हार जिसपर उसने अपनी बेटी को दी हिम्मत और राही ने भी दी अनुपमा को सलाह. उनके इस फ़ैसले से परेशान बा और पाखी ने अनु को दिया दोष, लेकिन बापूजी ने दिया उसका साथ. राघव के पूछने पर अनुपमा ने कार्तिक को बताया राही का हाल, लेकिन अपकमिंग फ़ंक्शन की चिंता कर रहे राघव को सच पता चलने से लगा डर. प्रेम और राही के ग्रैंड वेलकम पर गौतम हुआ प्रेम से इन्सिक्योर, लेकिन प्रार्थना ने दिया उसका साथ. अनिल, पराग, और मोटी बा ने प्रेम से राही का ध्यान रखने के लिए कहा, लेकिन अनुपमा की नौकरी पर जताई चिंता. दूसरी तरफ़ कार्तिक और एक मिनिस्टर के ऑफ़र पर अनु ने मांगा टाइम. ईशानी ने पाखी से किया सवाल, कार्तिक ने राघव को दी ख़ुशख़बरी लेकिन उसे नहीं हुई ख़ुशी, मोटी बा को पराग ने दिया भरोसा, तो वहीं राघव की मां से मिली अनु, लेकिन ख्याति की मन्नत के बाद भी प्रेम पर मंडराया ख़तरा.
‘मोहित’-‘ख्याति’ का काला अतीत!
जब मुसीबत में पड़े प्रेम और राही अपने सेवियर मोहित को कोठारी मैंशन लाएंगे, तो ख्याति के होश उड़ने वाले हैं. अपनी सगी मां ख्याति से बेइंतहा नफ़रत करने वाला मोहित सालों से अपने मामा के साथ ग़रीबी में जी रहा है, जबकि उसकी अमीर मां ने इतने सालों में कभी उसे अपने पास नहीं बुलाया और उससे बदला लेने और प्रेम से जलन के चलते अब मोहित रचेगा कई गंदी चालें. ऐसे में क्या प्रेम समझ पाएगा ख्याति का बलिदान या देगा मोहित का साथ?
‘मोटी बा’ है मुजरिम?
सेंट्रल जेल में अनुपमा की जॉब के बारे में सुनकर मोटी बा की हालत ख़राब हो जाएगी जिसके बाद पराग और अनिल देंगे उसे सहारा और करेंगे वादा कि उसका 20 साल पुराना राज़ दबा ही रहेगा. दरअसल राघव ने अपनी बीवी को नहीं मारा, बल्कि मोटी बा के कहने पर वफ़ादारी दिखाते हुए यह झूठा इल्ज़ाम अपने सिर ले लिया. लेकिन आख़िर 20 साल पहले उस रात ऐसा हुआ क्या था?
‘राही’ के साथ होगा धोखा!
प्रेम और राही की सलामती के लिए मोटी बा रखेगी एक पूजा, लेकिन तभी वह दोनों अनु की रसोई जाने वाले होंगे. ऐसे में नादान बनी मोटी बा की बातों में फ़ंसकर राही प्रेम को जाने के लिए कहकर ख़ुद पूजा के बाद कृष्ण-कुंज आने की बात कहेगी, लेकिन उसे नहीं पता कि मोटी बा ने यह सब जानबूझकर किया है जिसका अंदाज़ा प्रेम को है. तो क्या प्रेम करेगा मोटी बा का सामना?
कैसी लगी अपडेट? कमेंट करके बताएं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.