Hindi English
Login

दादी की मौत पर पोते अरमान मलिक की इमोशनल पोस्ट

मशहूर सिंगर अनु मलिक की मां का निधन हो गया है. अनु मलिक के भतीजे डब्बू मलिक के बेटे अरमान मलिक ने एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 26 July 2021

पिछले कुछ दिनों से लगातार बी टाउन से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का इसी महीने निधन हो गया, उसके बाद अभिनेता चंकी पांडे की मां का निधन हो गया.  इसी बीच एक और बुरी खबर सामने आई है.  मशहूर सिंगर अनु मलिक की मां का निधन हो गया है.

अनु मलिक के भतीजे डब्बू मलिक के बेटे अरमान मलिक ने एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है. गायिका की मां की मौत किस वजह से हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. अरमान मलिक ने बेहद इमोशनल पोस्ट किया है.  उन्होंने अपनी दादी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है. शेयर की गई पोस्ट में अरमान अपनी दादी के साथ नजर आ रहे हैं.  सिंगर के फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट कर दुख जाहिर कर रहे हैं.


अरमान मलिक को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज अपना बेस्ट फ्रेंड खो दिया...मेरी दादी. मेरे जीवन का प्रकाश मैं इस नुकसान की भरपाई कभी नहीं कर सकता. एक शून्य जिसे मैं जानता हूं कि कोई नहीं भर सकता. आप अब तक के सबसे प्यारे, सबसे कीमती व्यक्ति थे। मैं बहुत आभारी हूं कि मैं आपके साथ इतना समय बिता पाई. अल्लाह मेरा फरिश्ता अब तुम्हारे साथ है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.