Story Content
टेलीविजन की दुनिया में कई सितारे ऐसे होते हैं जिन्हें जिंदगी में कुछ हासिल करने के लिए कुछ चीज खोनी पड़ती है। लेकिन एक बार जब वो अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ने लगते हैं तो काफी सारी सफलता के साथ-साथ उनके हर सपने पूरे होते चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ दिल तो हैप्पी है जी के एक्टर अंश बागरी के साथ भी हुआ। जोकि इन दिनों वेब शो लव का पंगा में एक्ट्रेस आशा नेगी के साथ नजर आने वाले हैं। इंस्टाफीड के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अंश कई तरह की बाते रखते हुए नजर आए हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं कि एक्टर ने आखिर किस तरह से अपने दिल की बात रखी है।
सवाल: अपने वेब शो लव का पंगा में आप किस तरह से पंगा लेते हुए नजर आ रहे हैं?
अंश बागरी: वेब सीरीज में एक समुति टोक्स नाम का एक लड़का है। उसकी पर्सनालिटी ऐसी है कि सबको ऐसा लगता है कि वो पंगा लेने के फिराक में ही रहता है। लेकिन वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दिल्ली का रहने वाला और हरियाणवी है। उसे लगता है कि वो बहुत ज्यादा ऑवर कॉन्फिडेंस है। वो दिल्ली की एक लड़की जिसका नेहा शर्मा से टक्कर जाता है। नेहा को लगता है कि वो लड़का थोड़ा चेप किस्म का है। लेकिन लड़का तो मदद करने की कोशिश करता है। ये दोनों अपनी स्लो ट्रिप मनाली के लिए निकलते हैं। दोनों यहां अलग और खूबसूरत जिंदगी जीते हैं। वो न चाहते हुए भी कई चीजों में उलझ जाते हैं। ये बेहद ही सिंपल स्टोरी है। दोनों के किरदार एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। इसके 6 ही एपिसोड है और इसकी कहानी दो ही लोगों के बीच ही घूमती नजर आती है। लोग मेरे किरदार को पसंद कर रहे हैं।
सवाल: आपने इस वेब में शो में एक्ट्रेस आशा नेगी के साथ काम किया? तो आपको कैसा लगा?
अंश बागरी: आशा के साथ काम करके मुझे अच्छा लगा। मैं 2011 में मुंबई आया था। शुरुआत के 3 से 4 साल में टीवी कर्मशयल किया था। मैं अपने दो-तीन दोस्तों के साथ जब था तब मैं आशा से मिला था। तब वो मुंबई में नई-नई आई थी। उस वक्त वो पवित्र रिश्ता नहीं कर रही थी। बल्कि वो छोटे-छोट साइड रोल कर रही थी। वो उस काफी निर्मला और डाउन टू अर्थ थी। वो देहारदुन से आई थी और बेहद ही प्यारी और सादगी से भरी लड़की मुझे लगी थी। लेकिन जब हम लव का पंगा के लिए रडिंग कर रहे थे जब जाकर मुझ से आशा मिली थी। उस वक्त वो काफी ज्यादा प्रसिद्ध सीरियलों में काम कर चुकी थी। जब मैं उससे मिला तो वो मुझे बिल्कुल पहले जैसी ही लगी थी। मैं तो चाहता हूं कि वो पहले जैसे रही हमेशा। लेकिन उनके साथ काम करके मजा आया।
सवाल: दिल तो हैप्पी में आपने जैस्मीन भसीन के साथ काम किया था और अब वो बिग बॉस 14 में नजर आ रही है। तो इसको लेकर आप क्या कहेंगे?
अंश बागरी: मैं बिग बॉस शो को रेगुलर नहीं देख पा रहा हूं। लेकिन अब शुरु कर दिया है। मैं शो में जैस्मीन को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहता हूं। मैं उन्हें ऐसे शो में देखना चाहता था। वो काफी अपफ्रंट है और उनका वजूद उनके साथ है। टेलीविजन की दुनिया में उन्हें काम करने का काफी अनुभव है। उनके पास वो सब चीजें है जो बिग बॉस के शो में जाने के लिए काफी है। आप किस तरह के इंसान है वो बिग बॉस में साफ दिख जाता है। मैं कुछ बिग बॉस के हाल ही में एपिसोड देखे जिसमें वो जबरदस्त तरीके से धूमधड़का करती हुई दिखाई दे रही है। वो बिग बॉस के घर में शेरनी बनी हुई है।
सवाल: कोविड होने के बाद आपकी तबीयत अब कैसी है?
अंश बागरी: मुझे एक महीने पहले कोरोना वायरस हो गया था। 17 से 15 दिन बाद मेरा टेस्ट नेगिटिव आया। अब तो पहले से बेहतर हूं लेकिन मेरा स्टैमिना अभी भी कमजोर है। धीरे-धीरे करके मैं रिकवर हो जाऊंगा, जिसमें में कोविड से पहले था वैसे हो जाऊंगा। मैं ये सभी से ये कहना चाहूंगा कि अपना ख्याल रखिए। मास्क लगाए और सावधानी बरते। अपनी लाइफस्टाइल को थोड़ा बेहतर बनाने की कोशिश करें। मुझे बस इतना कहना है कि शुक्र है कि मुझे कोविड ने हार्ड हिट नहीं किया।
सवाल: आपके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ बताइए?
अंश बागरी: लव का पंगा शो पहले से ही ऑन एयर है। आप उसे देख सकते हैं। इसके बाद मेरी एक फिल्म है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। बस गाना शूट करना है हमें। अगले साल की शुरुआत में आपको मेरी फिल्म देखने को मिलेगी।
सवाल: एक्टिंग करने का फैसला अपने पहले से ही लिया था या फिर वक्त के साथ-साथ आपने इसे चुना?
अंश बागरी: 7 से 8 साल की उम्र में ही मैने सोच लिया था कि मैं एक्टर बनाऊंगा। मैं एक्टर अमिताभ बच्चन को पसंद करता और देखता था। मैं सोचता था कि एक्टर तो मैं बिग बी जैसा बनाना चाहता हूं। मैं जब 13-14 साल का हुआ तो ये तय कर लिया था कि मैं ए्क्टर ही बनाना चाहता हूं। इसके लिए मैंने कमान भी शुरु कर दिया था। जिम के लिए पैसे जुटता था ताकि मेरी बॉडी अच्छी लग सकें। ये एक बहुत ही बड़ी जर्नी है।
सवाल: पहली बार जब कैमरा फेस किया तो कैसा लगा आपको?
अंश बागरी: जब मैं मुंबई आया था तो काफी सारे ऑडिशन दिए थे। उस वक्त मैंने कई टीवी कर्मशयल किए थे। इस दौरान कई सारे टीवी सीरियल को करने के लिए मेरा पास ऑफर आते थे। मैं उन्हें मना कर देता था क्योंकि वो काम करने के लिए मेरे दिल से आवाज नहीं आती थी। इसके अलावा सबसे पहले मुझे फिल्म करनी थी। मैंने करीना कपूर के साथ एक टीवी कर्मशयल में काम किया था जोकि लिमका का था। उसके बाद से मेरे पास कई बड़े-बड़े डायरेक्टर कॉल आने लगे थे जैसे कि सुभाष घाई, राजकुमार संतोषी के। लेकिन एक रुल होता है कि आप इस डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं। तो आप दूसरे के साथ काम नहीं कर पाएंगे। लेकिन मैंने तय किया जिसकी कॉल सबसे पहले आई थी मैं उसके साथ ही काम करूंगा। राजकुमार संतोषी का मेरा पास फोन सबसे पहले आया था और मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। मैं दो साल तक फिल्म के लिए काम किया। लेकिन वो फिल्म ही नहीं बन पाई। मैंने टीवी कमर्शल भी करना बंद कर दिए थे। मैं उस दैरान राजकुमार संतोषी जी के साथ रहता था सिर्फ सोने के लिए ही घर पर आता था। मुझे उस वक्त बुरा लगा। लेकिन इन दो सालों में मैंने राजकुमार संतोषी से बहुत कुछ सीखा है। जो आगे काम में इस्तेमाल हुआ। 2015 तक मेरे सारे पैसे खत्म हो गए थे। रोड़ पर आ गया था मैंने। इसके बाद मैं आगे अपने काम करता रहा जोकि आगे इस्तेमाल होगा।
Comments
Add a Comment:
No comments available.