Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Asian Film Awards 2025: फिल्म All We Imagine As Light ने जीता बेस्ट फिल्म अवॉर्ड साथ ही कई अवॉर्ड अपने नाम किए..

Asian Film Awards 2025 का 18वें संस्करण का आयोजन हांगकांग के वेस्ट कॉव्लून कल्चरल जिले के जिकु सेंटर में किया गया।जहां फिल्म All We Imagine As Light ने बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया। साथ ही फिल्म संतोष के लिए अभिनेत्री शहाना गोस्वामी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

Advertisement
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 18 March 2025

Asian Film Awards 2025 का 18वें संस्करण का आयोजन हांगकांग के वेस्ट कॉव्लून कल्चरल जिले के जिकू सेंटर में किया गया।जहां फिल्म All We Imagine As Light ने बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया। साथ ही फिल्म 'संतोष' के लिए अभिनेत्री शहाना गोस्वामी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।



इस फिल्म ने चीन की 'ब्लैक डॉग' फिल्म, दक्षिण कोरिया की 'एक्सहुमा' और जापान की 'टेकी कॉमेथ' को भी पीछे छोड़ दिया है। All We Imagine As Light ने सभी फिल्मों को हराकर एशियन फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता।



All We Imagine As Light ने पिछले साल कान्स फिल्म फ़ेस्टिवल में Prestigious Grand Prix Award जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म के रूप में इतिहास रचा था।



फिल्म केरल से आई 3 महिलाओं पर बेस्ड है, जो एक साथ किराए के घर में रहती है। फिल्म मलयालम और हिंदी डब है। इस फिल्म के डायरेक्टार पायल कपाड़िया है।



फिल्म संतोष एक विधवा हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक पुलिस कांस्टेबल के रूप में अपने दिवंगत पति का पद संभालती है और एक छोटी लड़की की हत्या की जांच में फंस जाती है।



2025 Asian Film Awards

बेस्ड फिल्म : All We Imagine As Light

बेस्ट डायरेक्टर : टेकी कॉमेथ के लिए योशिदा दाइहाची

बेस्ट एक्टर : पापा के लिए सीन लाउ

बेस्ट एक्ट्रेस : संतोष के लिए शहाना गोस्वामी

बेस्ट न्यू डायरेक्टर: संतोष के लिए संध्या सूरी

 इस फिल्म ने Asian Film Awards का 18वें संस्करण में कई अवॉर्ड जीते। फिल्म को भारत समेत विदेशों में भी काफी पसंद किया गया है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll