Story Content
आलिया इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. आलिया भट्ट ने हाल ही में लैंड करा दे मीम फेम विपिन कुमार के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग की है. यह ब्रांड चॉकलेट के विज्ञापन का है साथ ही शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:योगी सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों में क्लास से पहले राष्ट्रीय अनिवार्य
आलिया के साथ काम करेंगे विपिन कुमार
आपको बता दें कि, विपिन कुमार साहू और आलिया इंटरनेट पर छाए हुए है, लैंड करा दे भाई, 'बस लैंड कर दे' पैराग्लाइडिंग के वीडियो के जरिए इंटरनेट सेंसेशन विपिन साहू एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मिली जानकारी के अनुसार, विपिन साहू को अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ काम करने का मौका मिला है. यही वजह है कि इस विज्ञापन में वह आलिया के साथ नजर आए हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी की यह वीडियो पहाड़ों शूट ना करके स्टूडियो में शूट की गई है. वहीं इस वीडियो में विपिन और आलिया भट्ट दोनों साथ मिलकर अपने पैराग्लाइडिंग के अपने वायरल वीडियो को री-क्रिएट किया है.
यह भी पढ़ें:फिल्म पृथ्वीराज का गाना हुआ रिलीज, जंग के मैदान में उतरे खिलाड़ी कुमार
री-क्रिएट हुई आलिया विपिन की वायरल वीडियो
इस वीडियो में आलिया और विपिन ने एक अनोखे अंदाज में चॉकलेट के विज्ञापन का प्रमोशन किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि जब वीडियो री-क्रिएट करने में विपिन डर कर लैंड कराने के लिए कहते हैं, तो इंस्ट्रक्टर आलिया भट्ट पहले तो उन्हें चुपचाप देखती रहती हैं, फिर चॉकलेट पकड़ा देती हैं. और अपना डायलॉग बोलती हैं खाओ और लाइट हो जाओ. वहीं चॉकलेट खाकर विपिन भी शांत हो जाते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए विपिन साहू ने लिखा है कि किसने कहा है कि एक मीम आगे नहीं बढ़ सकता? किसने कहा है कि एक मीम की जिंदगी बस एक से दो महीनों की होती है? ये सारे बकवास स्टीरियोटाइप तोड़े और आलिया भट्ट के साथ शूटिंग की.
Comments
Add a Comment:
No comments available.