Story Content
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' हाल ही में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों के दिलों में नहीं उतर पाई। करीब 80 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म 12 दिनों के भीतर भी बजट का 25 फीसदी नहीं निकाल पाई। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने राधिका मदान और परेश रावल संग काम किया। फिल्म की कमाई ने हर किसी को निराश किया। इन सबके बीच फिल्मों के सिलेक्शन को लेकर अक्षय कुमार अपनी बात खुलकर रखते हुए दिखाई दिए।
फिल्मों के सिलेक्शन में बदलाव
अक्षय कुमार ने हाल ही में फोर्ब्स इंडिया को इंटरव्यू दिया है। एक्टर से इस दौरान सवाल किया गया था कि, 'क्या उन्होंने अपनी फिल्मों के सिलेक्शन में कोई बदलाव किया है?' इस पर एक्टर ने बताया कि, 'महामारी ने बेशक फिल्म उद्योग की गतिशीलता को बदल दिया है। दर्शकों के सिनेमा देखने के बारे में ज्यादा सिलेक्टिव होने के कारण, उन प्रोजेक्ट्स को चुनना इम्पोर्टेन्ट हो गया है जो पूरी तरह से एंटरटेनिंग और इनक्रेडिबल कुछ पेश करती हैं।
कंटेट को लेकर हुआ अवेयर
इसके अलावा एक्टर अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं कंटेंट को लेकर ज्यादा अवेयर हो गया हूं, यह इंश्योर करते हुए कि यह आज के टाइम के साथ मेल खाता है और एक ऐसा एक्सपीरियंस देता है जो थिएटर के सफर को उचित ठहराता है। यह उन कहानियों को खोजने के बारे में है जो न केवल एंटरटेन करती हैं बल्कि दर्शकों के साथ गहराई से कनेक्ट भी करती हैं'। फोर्ब्स इंडिया संग बातचीत में एक्टर ने बताया कि, 'मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरा डिसिप्लिन और वर्क पॉलिसी रही है। मैं एक टाइम टेबल पर काम करता हूं...मैं एक पर्टिकुलर टाइम पर सोता हूं, खाता हूं और काम करता हूं, और घंटों तक शूटिंग करता हूं।
डिसिप्लिन लाइफ जीना करता हूं पसंद
एक्टर अक्षय कुमार ने आगे कहा,' मैं सालों से इसे फॉलो कर रहा हूं। मेंटली और फजिकली फिट रहने में भी इंडस्ट्री में मेरी लंबी उम्र ने इम्पोर्टेन्ट भूमिका निभाई है। मैं जो करता हूं उसके प्रति सच्चे प्यार और फिल्में बनाना जारी रखने के लिए मोटिवेशन मिलता है, जिस पर कई लोगों की आजीविका डिपेंड है। साथ ही, मेरे फैंस का सपोर्ट और प्यार इस सफर में मेरे जुनून को और बढ़ावा देता है'।
Comments
Add a Comment:
No comments available.