Story Content
एक्टर अक्षय कुमार लोगों के बीच अपनी एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कई सारी फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी उन्होंने बिल्कुल भी हार नहीं मानी। एक बार फिर से वो लोगों का दिल जीतने की तैयारी में जुट गए हैं। अब एक्टर अक्षय कुमार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर के साथ हाउसफुल 5 के सेट पर एक बड़ा हादसा हुआ है। शूटिंग करते वक्त उनकी आंख में चोट आई है।
दरअसल सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक जब अक्षय कुमार फिल्म का एक सीन शूट कर रहे थे। उस वक्त एक उड़ती हुई चीज उनकी आंख में जा लगी। इस हादसे में वो घायल हो गए। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि अभी एक्टर का मेडिकल ट्रीटमेंट जारी है। साथ ही अक्षय को चोट लगते ही सेट पर नेत्र रोग विशेषज्ञ को बुलाया गया। जिन्होंने एक्टर का चेकअप किया और उनकी आंख पर पट्टी बांध दी है। शूटिंग पर थोड़ी देर रोक लगाते हुए फिलहाल उन्हें बेड रेस्ट करने को कहा गया है।
अगले साल आएंगी ये फिल्में
बता दें कि हाउसफुल 5 (Housefull 5) अगले साल यानि 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं इसके अलावा अक्षय कुमार के पास और भी कई बड़े फिल्में पाइपलाइन में हैं। जिसमें ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3), ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ शामिल है। इसके साथ ही उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ भी आने वाली है। ऐसे में उम्मीद है कि अक्षय कुमार आने वाले वक्त में लोगो का फुल एंटरटेनमेंट करने वाले हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.