Hindi English
Login

अक्षय कुमार ने कोरोना से प्रभावित कलाकारों की मदद के लिए किया ये काम, RSS ने दी जानकारी

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कोविड महामारी के प्रकोप से जूझ रहे कलाकारों की मदद के लिए उठाया ये कदम.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 23 July 2021

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कोविड महामारी के प्रकोप से जूझ रहे कलाकारों की मदद के लिए 50 लाख रुपये का दान दिया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संस्कार भारती ने गुरुवार को यह जानकारी दी. संगठन ने एक बयान में कहा कि प्रसिद्ध पार्श्व आवाज कलाकार हरीश भिमानी ने भी जरूरतमंद कलाकारों की मदद के लिए 5 लाख रुपये का योगदान दिया. 

संस्कार भारती महामारी के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए धन जुटा रही है. इसके लिए हाल ही में भाजपा सांसद और गायक हंसराज हंस की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था. 

संस्कार भारती ने हाल ही में कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए धन जुटाने की अपनी पहल के तहत एक डिजिटल संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पंडित बिरजू महाराज, अमजद अली खान, सोनल मानसिंह, सोनू निगम, अक्षय कुमार समेत कई अन्य हस्तियों ने हिस्सा लिया. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार को इतनी उदारता से देखा गया है, बल्कि खिलाड़ी कुमार अक्सर ऐसे नेक काम करते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.