Story Content
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इस वक्त अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में नहीं है बल्कि उन्हें पनामा पेपर्स के मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. आपको बता दें कि पहले भी दो बार एक्ट्रेस को बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी. गुजारिश मामले की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के सामने की गई थी.
दरअसल आपको बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे. इससे ये साफ पता चलता है कि 424 भारतीयों के खाते विदेशी बैंकों में मौजूद है. इसमें कुछ राजनेताओं के साथ-साथ कई फिल्मों के सितारों के नाम भी मौजूद थे. इसमें ऐश्वर्या राय के अलावा अजय देवगन और अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल था. यहां तक की देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के वकील हरीश साल्वे, भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनिल इकबाल मिर्ची का भी नाम शामिल था.
सुप्रीम कोर्ट ने किया मल्टी एजेंसी ग्रुप का गठन
सुप्रीम कोर्ट तक ये मामला पहुंचा था. फिर केंद्र सरकार ने इस केस में मल्टी एजेंसी ग्रुप का गठन करने का काम किया था. इसके अंदर कोर्ट ने सीबीडीटी, आरबीआई, ईडी और एफआईयू को शामिल किया गया था. ये ग्रुप सभी नामों की जांट करके रिपोर्ट काले धन के जांच के लिए बनी एसआईटी और केंद्र सरकार को दे रही थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.