Story Content
स्टारप्लस का फेमस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में एक बड़ा टर्न आएगा. कोर्ट में अभीरा सीसीटीवी फुटेज दिखा देगी, जिसमें विद्या की कार ने अभीर को टक्कर मारी थी. विद्या को 10 साल के लिए जेल भेज दिया जाएगा. जबकि अरमान, अभीरा पर उसका परिवार तोड़ने का आरोप लगाएगा और उसे तलाक के पेपर्स भेज देगा. इस बीच शो में एक छोटा सा लीप आएगा. लीप के बाद अरमान और अभीरा की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी. अभीर अपनी बहन की शादी बचाने के लिए केस वापस ले लेगा. रूही और रोहित का बेटा दक्ष बड़ा हो जाएगा. अरमान और अभीरा एक-दूसरे से दूर होकर अकेले-अकेले जिंदगी बिताएंगे. हालांकि मेकर्स ने अभी तक कुछ कंफर्म नहीं किया है. मगर रिपोर्ट्स की माने तो सीरियल में अरमान अभिरा के बीच होगी किसी तीसरे की एंट्री जी हाँ सीरियल में एक नया चेहरा आपको नज़र आएगा। अरमान अभिरा का लव ट्रायंगल बनने वाला हैं क्युकी सीरियल में अभिरा के लवर के तौर पर एक नए चहरे की एंट्री होने वाली हैं अभिरा अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी करने का फैसला करेगी तभी सीरियल में एक नए लवर का ट्रैक जुड़ता हुआ नज़र आएगा। अब आप इस ड्रामे को देखने के लिए कितने एक्ससिटेड हैं हमे कमेंट करके जरूर बताए।
अभिरा-अरमान के बीच तकरार
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा के वकील मनीष से विद्या और अभीर के रिश्ते के बारे में पूछते हैं. मनीष कोर्ट में बताता है कि विद्या, अभीर के खिलाफ है. वकील मनीष से पूछता है कि क्या वो दावा करता है कि विद्या ने ही अभीर का एक्सीडेंट किया है. इतने में cctv फुटेज में विद्या का गुनाह सबको दिख ही जाता हैं.. और साथ ही वकील विद्या के मुँह से भी निकलवा लेता हैं की ये गुनाह उसी ने किया हैं और तभी कोर्ट विद्या को 10 साल की सजा सुना देती हैं । जिससे विद्या घबरा जाती हैं और अरमान से कहती हैं तूने कहा था। तू मुझे बचाएगा। फिर मीडिया को देख विद्या घबरा कर बेहोश हो जाती हैं। अभिरा विद्या के बेहोश होने पर पानी लाती हैं। लेकिन अरमान अभिरा पे चिल्लायेगा की चली जाओ यहां से आज मेरी मां की ऐसी हालत तुम्हारे वजह से हुई हैं। अभिरा को भी विद्या की हालत देख अच्छा नहीं लगता हैं तभी अरमान और विद्या एक-दूसरे से अलग हो जाएंगें। अब शो की कहानी यंहा से कौनसे मोर पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा।। इसी तरह की और भी सीरियल उपदटेस जानने के लिए follow और subscribe करे इन्साफीद को साथ ही प्रेस करे हमारा बेल्ल आइकॉन...
Comments
Add a Comment:
No comments available.