Story Content
बॉलीवुड जगत के अंदर एक बार फिर से शादियों का सीजन फिर से शुरु हो गया है। अब इसमें एक और सितारे का नाम जुड़ गया है यहां बात कर रहे हैं सिंगर आदित्य नारायण और उनकी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल की। दरअसल आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए मंगलवार के दिन इस बात की आउंसमेंट की है कि उनकी शादी अब होने जा रही है। सिंगर ने गर्लफ्रेंड श्वेता के साथ एक प्यार-भरी तस्वीर शेयर की है और बताया है कि वे दिसंबर में शादी कर रहे हैं।
आदित्य ने श्वेता के साथ अपने खूबसूरत रिश्ते के बारे में शेयर करते हुए लिखा था," हम अब शादी कर रहे हैं। मैं दुनिया का सबसे लक्की लड़का हूं कि मुझे मेरी सोलमेट श्वेता 11 साल पहले मिला है और हम आखिरकार दिसंबर के महीने में शादी करने जा रहे हैं। हम दोनों काफी ज्यादा प्राइवेट लोग हैं। हमारा ये मानना है कि व्यक्ति की प्राइवेट लाइफ को वैसे ही रखना चाहिए। मैं शादी की तैयारियों के लिए ब्रेक ले रहा हूं। दिसंबर में अब मिलते हैं। कहा था न कभी न कभी तो मिलोगे कहीं पर हमको यकीन है ये गाने की लाइन है।"
वहीं, उदित नारायण के बेटे और सिंगर आदित्य नारायण के घर शादी के फंक्शन शुरु हो चुके हैं। श्वेता अग्रवाल संग आदित्य की रोका सेरेमनी की तस्वीर सामने आई है। तस्वीर के अंदर आदित्य ग्रे कलर की शर्ट और डेनिम पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, श्वेता पिंक कलर के सलवार सूट में नजर आई है।
जो तस्वीर सामने आई है उसे आदित्य की करीब दोस्त भारती सिंह ने शेयर की है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर करके दोनों को बधाई दी है। आदित्य और श्वेता की पहली मुलाकात 2010 में सिंगर की पहली फिल्म शापित के सेट पर हुई थी। हालांकि, ये तब की बात है जब दोनों ने अपने रिश्ते को सर्वाजनिक नहीं किया था। सिंगर आदित्य नारायण ने अपनी बात रखते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, " मैं और श्वेता शापित फिल्म के सेट पर मिले थे। इसके बाद हम दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई। मुझे श्वेता से प्यार हो गया था। लेकिन शुरू में वो केवल दोस्त बनना चाहती थी, क्योंकि उस वक्त हम दोनों काफी यंग थे और अपने-अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। हर रिश्ते में भी काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भी आए थे। मेरे पैरेंट्स भी श्वेता को काफी पसंद करते हैं। आपको बता दें कि दोनों की शादी 1 दिसंबर को होने वाली है।
कौन है आदित्य नारायण की होने वाली दुल्हन
- श्वेता अग्रवाल एक टेलीविजन और फिल्म एक्ट्रेस हैं।
- श्वेता का जन्म 23 जनवरी 1997 को दिल्ली में हुआ था।
- उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2000 में टेलीविजन शो बाबुल की दुल्हनिया लेती जा से की थी। वो स्टार प्लस के सीरियल देखो मगर प्यार से में भी नजर आई।
- वह सीरियल शगुन में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं।
- उन्होंने 2003 में प्रभास के साथ तेलुगु फिल्म रघुवेंद्र से अपना फिल्मी डेब्यू किया।
- श्वेता ने एक तुर्की फिल्म मिरास में शानदार काम किया था। इसके अलावा ओलिवर पॉलिस की तंदरी लव में भी वो एक्टिंग कर चुकी है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.