Hindi English
Login

आदित्य नारायण ने शेयर की वाइफ श्वेता की बेबी बम्प फलॉन्ट करते हुए तस्वीर, कहा- सपना सच हो गया

आदित्य नारायण और उनकी वाइफ एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने अपने पैरंटहुड की खुशखबर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके दी जिसमें .....

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 24 January 2022

आदित्य नारायण और उनकी वाइफ एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने अपने पैरंटहुड की खुशखबर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके दी जिसमें वो अपनी पत्नी एक्ट्रेस श्वेता के साथ हैं और एक्ट्रेस अपने बेबी बम्प को फलॉन्ट करती हुई नज़र आ रही हैं. बेबी बम्प के साथ श्वेता की यह पहली तस्वीर है. अपने पैरंटहुड के बारे में आदित्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने कहा, 'यह आपको सुनने में हो सकता है कि फिल्मी लग रहा हो, लेकिन मेरे 30वें बर्थडे पर यानी 6 अगस्त 2017 को जब मैं और श्वेता एंगेज नहीं थे, मैंने सपना देखा था कि श्वेता हमारे बच्चों को अपनी बांहों में उठाए नर्सिंग होम में खड़ी हैं। मुझे खुशी हो रही है कि आज मेरा वह सपना पूरा हो रहा है। इनफैक्ट बहुत जल्द गोदभराई की रस्में भी होनेवाली हैं जिसमें केवल फैमिली के सदस्य मौजूद रहेंगे।'

देखें पोस्ट



लंबे समय से कर रहे थे डेट

बता दें साल 2010 में आई फिल्म शापित में आदित्य और श्वेता  साथ नज़र आए थे. लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने 1दिसंबर 2020 में शादी  की.

खूब जमकर मेहनत की

आदित्य ने आगे बताया 'मैंने पिछले कुछ सालों में खूब जमकर मेहनत भी की है क्योंकि मैं अपनी वाइफ और फैमिली को अच्छी लाइफस्टाइल देना चाहता था। मुझे खुशी है कि अब हम अपनी फैमिली शुरू करने जा रहे हैं।'

आदित्य की बातचीत से ये पता चला कि वो चहाते हैं कि उन्हें बेटी हो. उन्होंने कहा 'मुझे बेटी बहुत पसंद है क्योंकि पिता अपनी बेटियों से काफी करीब होते हैं।' उन्होंने बताया कि उनके पैरंट्स भी फैमिली के इस नए सदस्य को लेकर काफी उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें-पहाड़ी सड़क पर ड्राइवर ने कुछ इस तरह लिया कार को यू-टर्न, लोगों के उड़े होश

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.