Story Content
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री इस परेशानी से जूझ रही हैं. अब बॉलीवुड के प्रसिद्ध डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. खुद उन्होंने कोविड होने की जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है.
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म न्याय: द जस्टिस का टीजर हुआ रिलीज, भड़क उठे फैंस
मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्वीट करते हुए एक तस्वीर शेयर की जिस पर प्लस यानी पॉजिटिव का सिम्बल बना हुआ है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने खुद को तुरंत आइसोलेट कर लिया और घर पर क्वारनटीन रहूंगा. मैं सभी सुरक्षा नियमों का पालन कर रहा हूं और अपने डॉक्टर्स की निगरानी में इस वक्त हूं. कृप्या आप सुरक्षित रहिए और अपना ख्याल रखिए.
इसके अलावा वीरे दी वेडिंग और ट्रिपलिंग सीरीज के एक्टर सुमीत व्यास भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके साथ ही ए सूटेबल बॉय की एक्ट्रेस तान्या मानिकतला भी कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई है. इन स्टार्स के फैंस इस खबर को सुनकर काफी परेशान है. दोनों के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा कि जल्दी ठीक हो जाओ.
ये भी पढ़े:20 साल से गौशाला में काम कर रहे हैं खान चाचा, धार्मिक एकता की पेश की मिसाल
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लिखा- ‘जल्दी से ठीक हो जाओ.‘ वहीं एक्ट्रेस वाणी कपूर ने हार्ट इमोजी पोस्ट की है. नुसरत भरूचा ने मनीष के पॉजिटिव होने की खबर पर हैरानी जाहिर की है. उन्होंने लिखा- क्या?
Comments
Add a Comment:
No comments available.