Story Content
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबियत खराब हो गई है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ महीने पहले भी दिलीप कुमार को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए दो दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा था, ''हम अभी (अस्पताल से) घर आए हैं. सब कुछ ठीक है. अपनी दुआओं में दिलीप कुमार को याद करें.
ये भी पढ़े:भारत में मिला Coronavirus का एक और खतरनाक वेरिएंट, 7 दिन में कर देता है वजन कम
{{img_contest_box_1}}
पिछले साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) की कोविड-19 से मौत हो गई थी.
ये भी पढ़े:Horoscope: इन राशियों के लोगों की किस्मत चमकेगी, जानिए आज का राशिफल
{{read_more}}
Comments
Add a Comment:
No comments available.