Story Content
स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अभिरा और अरमान के बीच घमासान मचने वाला है. अरमान, अभिरा से अपनी मां की बेइज्जती का बदला लेगा. वो अभिरा पर झूठे और घिनौने आरोप लगाएगा. अरमान का ऐसा रूप देखकर अभिरा बुरी तरह टूट जाएगी. उसे यकीन नहीं होगा कि अरमान ऐसा भी कर सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसके मुताबिक, ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में अरमान और अभिरा के बीच जमकर बहस होने वाली है. कॉलेज में सबके सामने अरमान, अभिरा पर चिल्लाता है. अभिरा को यकीन नहीं होता हैं कि अरमान का ये कैसा रूप हैं. अरमान, अभिरा पर कई तरह के झूठे इल्जाम लगाता है.
अभिरा और अरमान के बीच होगी लड़ाई
सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आप देखंगे की अभिरा कॉलेज में अरमान का नाम लेकर बुलाती है, इस बात अरमान बुरी तरह भड़क जाता है और कहता है कि कौन सा स्टूडेंट अपने प्रोफेसर को नाम लेकर बुलाता है. इस बीच दोनों के बीच बात काफी बढ़ जाती है. मां के जेल से वापस आने बाद अरमान, अभिरा को बर्बाद करने पर तुला हुआ है. इसके बाद आप देखंगे सीरियल की कहानी में ढेर सरे हाई वोल्टेज ड्रामे जहा पर अरमान और अभिरा इन दोनों के बीच काफी सरे धमाके होंगे। इन धमाकों के बीच अरमान और अभिरा दोनों हो जायेंगे एक दूजे को ले कर काफी ज्यादा insecure. इसके बाद आप देखंगे सीरियल में आएगा बोहोत बड़ा ट्विस्ट और इसी ट्विस्ट के बीच अरमान पुरे कॉलेज के सामने ताने मरेगा अभिरा को. जी हाँ आपको बता दे कॉलेज में फंक्शन होने वाला हैं और फंक्शन के बीच आप देखंगे कभी प्यार कभी तकरार। इस फंक्शन के बीच आप देखंगे की अरमान अभिरा को देखकर हो जाएगा हैरान क्युकी इस फंक्शन में ही अभिरा अरमान का दिल जीतने की कोशिश करेगी। जी हाँ अभिरा कॉलेज फंक्शन में अप्सरा की तरह सज कर आने वाली हैं. अभिरा की ख़ूबसूरती देख अरमान पिघलने वाला हैं. अरमान अभिरा को बस एक टक निहारते रहने वाला हैं. अभिरा भी अरमान को फुल इम्प्रेस करने वाली हैं. आप आपको क्या लगता अभिरा अरमान को मना लेगी? या विद्या रचेगी कोई नया षड़यंत्र? हमे कमेंट करके जरूर बताये।
क्या हुआ था पिछले एपिसोड में?
वही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के पिछले एपिसोड में देखने को मिला कि अरमान की कार से अभिरा के भाई का एक्सीडेंट हो जाता है. इस घटना को लेकर अरमान की मां पर अभिरा केस कर देती है और उसे 10 साल की सजा सुनाई जाती है. इस बीच अरमान अपनी मां को बेल दिलाने पर जुट जाता है, लेकिन नाकामयाब रहता है. इस बीच अभिरा, अरमान की मां को बेल दिलवाती है, लेकिन यह बात न अरमान और न ही उसकी मां को पता होती है. बेल मिलते ही मां अरमान से कहती है कि उसे अभिरा को बर्बाद करना होगा. अब शो की कहानी यंहा से कौनसे मोर पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
Comments
Add a Comment:
No comments available.