Story Content
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़त ही चला जा रहा है. इस महामारी की चपेट में कई बॉलीवुड स्टार्स अब तक आ चुके हैं. अब एक्टर आमिर खान कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. महामारी से संक्रमित पाए जाने के बाद एक्टर ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. इस तरह से सितारों के कोरोना संक्रमित होने से पूरी बॉलीवुड हिल चुका है.
इस मामले को लेकर आमिर खान के स्पोक्सपर्सन ने कई बात रखी हैं. उन्होंने बताया कि मिस्टर आमिर खान कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वो इस वक्त घर पर सेल्फ क्वारंटीन में है. अभी वो फिलहाल सभी प्रोटोकॉल्स को फॉलो करने में जुटे हुए हैं. वो ठीक हैं. लेकिन जब भी बीते दिनों उनके कॉन्टेक्ट में आए हैं उन्हें इसको लेकर सावधानी रखनी चाहिए. अपना टेस्ट करवाना चाहिए और सारे नियमों का पालन करना चाहिए. अभी सभी की प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया.
ये बॉलीवुड हस्तियां भी चुकी हैं कोरोना संक्रमित
वैसे आमिर खान ही नहीं कई बॉलीवुड हस्तियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं. एक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है. वही, इससे पहले एक्टर मनोज बाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, रणबीर कपूर, वरुण धवन, अनुपम खेर, संजय लीला भंसाली, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और साथ ही अभिषेक बच्चन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
एक्टर आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म लाल सिंह चुड्ढा में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान भी दिखाई देंगी. टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह का भी इसमें अहम रोल है. हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रिमके है ये फिल्म. फिलहाल फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
सोशल मीडिया को कह दिया था अलविदा
कुछ वक्त पहले आमिर खान ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने इसके लिए कहा था," आप लोग अपनी थ्योरीज मत लगाइए. मैं तो अपनी धुनकी में रहता हूं. सोशल मीडिया पर हूं कहां मैं. तो मुझे लगा कि यार वैसे भी तो कुछ डालता नहीं हूं मैं. अलविदा जैसा कुछ नहीं है. मैं इधर ही हूं, कहीं जा नहीं रहा हूं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.