Story Content
आज 26 अक्टूबर 2021 को 67वें नेशनल अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट कर दी गई है. आपको बता दें 2019 में आई फिल्मों के कलाकारों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 2021 के नेशनल अवॉर्ड्स सेरेमनी में सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा. बीते साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते अवॉर्ड सेरेमनी नहीं हो पाई थी जिसकी वजह से कलाकारों को उनके हुनर के लिए सम्मानित नहीं किया गया था. कोरोना जैसी भीषण बिमारी को मद्देनज़र रखते हुए ये अवॉर्ड प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए बताएं गए हैं. नेशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय मंत्री एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा की है.
ये भी पढ़ें - HBD: अम्रेंदा बाहुबली, 42 साल के हुए वर्सेटाइल एक्टर प्रभास, जन्मदिन मुबारक
बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
कंगना रनौत को 2019 में आई उनकी फिल्म मनिकर्णिका और पंगा के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. आपको बता दें कंगना को चौथी बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. आज सुबह कंगना रनौत ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो माथे पर लाल बिंदी और बालों में गजरा लगाए हुए नज़र आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में राष्ट्रीय पुरस्कार लेने जाने का ज़िक्र भी किया है.
देखें पोस्ट
कंगना के इस लुक को देखकर फैंस काफी इम्प्रेस हुए हैं. कंगना के इस इंडियन अवतार ने लोगों का दिल जीत लिया है. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा दिए जाएंगे. साथ ही एक्टर रजनीकांत को 51वें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जबकि मनोज वाजपेयी, कंगना रनौत और धनुष को बेहतरीन अभिनय के लिए सम्मान दिया जाएगा.
बेस्ट फिल्म अवॉर्ड
स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड के लिए चुना गया है. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत के चहाने वाले उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. फिल्म छिछोरे मेंटल स्टेट और मेंटल पीस कन्सेप्ट पर बेस्ड रही जिसको लोगों ने काफी पसंद किया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.