Story Content
यह मेला विश्व स्तर पर सबसे बड़े धार्मिक मेलों में से एक माना जाता है। इसका आयोजन गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम तट प्रयागराज में किया जाता है। यह स्थान हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है। कुंभ मेले के दौरान यहां लाखों श्रद्धालु एकत्रित होकर पवित्र स्नान करते हैं और ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। कुंभ मेला 12 साल में एक बार मनाया जाता है।
भव्य और अलौकिक महाकुंभ के आयोजन में अब कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। इस दौरान यूपी सरकार ने देश के कई Famous Artists को Invitation
भेजा है।
आइए जानते है कौन से Star
करेगें
Performance?
कल्चरल मिनिस्ट्री के मुताबिक कैलाश
खेर, शंकर महादेवन और शान भव्य कार्यक्रम में अपनी शानदार परफॉर्मेंस करने के लिए
तैयार हैं। इसी के साथ देश भर के अन्य कलाकार जैसे शोवनास नारायण,शान मुखर्जी,
बिक्रम घोष, कविता कृष्णमूर्ति,हरिहरन,डॉ एल सुब्रमण्यम और मालिनी अवस्थी महाकुंभ
मेले में अपनी प्रस्तुति
देंगे।
कौन कब करेगा Performance?
शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति से महाकुंभ मेले
को आरंभ करेगे।
मेले के अंतिम दिन मोहित चौहान कार्यक्रम को समापन करेंगे।
शान 27
जनवरी को महाकुंभ में समा बांधेंगे।
हरिहरन
10 फरवरी को अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
कैलाश खेर का प्रदर्शन 23 फरवरी को होग।
मीडिया की मानें तो इन कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस
से महांकुभ मेले में चार चाँद लगा जाएगे
आपको
बता दें ये परफॉर्मेंस कुंभ मेले में गंगा पंडाल मैदान में होगे। जहां ये कलाकार Traditional Dance, Folk Music से श्रद्धालुओं
और पर्यटकों को भारत का कल्चर दिखाएंगे। साथ ही आध्यात्मिक और कलात्मक अनुभव भी देगे।
Comments
Add a Comment:
No comments available.