Story Content
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) शाहरूख खान और काजॉल की एवरग्रीन फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'. इस फिल्म को आज पूरे 26 साल हो गए हैं. DDLJ एक रिकॉर्ड तोड़ और ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है. फिल्म के साथ साथ शाहरूख खान का लैदर जैकेट लुक भी एवरग्रीन हो गया है. शाहरूख खान की लैदर जैकेट का क्रेज लोगों के बीच आज भी देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें - "इस बार विधान सभा चुनाव में 40 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस": प्रियंका गांधी
लैदर जैकेट की कीमत
आपको जानकर हैरानी होगी शाहरूख खान की फेमस लेदर जैकेट उदय चोपड़ा ने कैलिफोर्निया के बेकसर्फील्ड में हार्ले- डेविडसन के शोरूम से 400 डॉलर में खरीदी थी. शाहरूख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के वन ऑफ द रिचस्ट सेलेब्रिटीज़ में से एक हैं. हाल फिलहाल में शाहरूख खान और उनके परिवार को मुश्किलों के बादलों ने घेर रखा है. उनके बड़े बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है. शाहरूख के फैंस उनके इस मुश्किल वक्त में उन्हें पूरी तरह सपोर्ट कर रहे हैं और ढ़ांढस बंधा रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.