Story Content
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने ऐसे पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर किए हैं. योगी सरकार 3 करोड़ 81 लाख श्रमिकों के खाते में 1 हजार रुपये भेजेगी. पहले चरण में सोमवार को डेढ़ करोड़ श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपये भेजे गए.
ये भी पढ़ें:- कोरोना के घटते केसों के बीच नई टेंशन लाया डेल्टाक्रॉन, जानिए इसके लक्षण
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
देश के किसी भी कोने में कार्यरत असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ई-श्रमिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए तीन विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें से पहला है सेल्फ रजिस्ट्रेशन, दूसरा कॉमन सर्विस सेंटर और तीसरा है स्टेट सर्विस सेंटर. वैसे आप ऑनलाइन जाकर भी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराना चाहते हैं तो कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं.
ये भी पढ़ें:- भूकंप से जापान में भीषण तबाही, बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी, देखें तस्वीरें
ई-श्रम कार्ड बनाने से मिलेंगे ये लाभ
ई-श्रम कार्ड बनवाने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है. इसके तहत आकस्मिक मृत्यु या स्थायी अपंगता की स्थिति में दो लाख रुपये और आंशिक अपंगता की स्थिति में एक लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है. यूपी में ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की घोषणा की गई है. आने वाले समय में सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए लाई गई कोई भी सुविधा ई-श्रम कार्ड से सीधे तौर पर लाभान्वित होगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.