Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, रिटायरमेंट के बाद मिलेगा इतना पैसा

सरकार की ओर से पेंशन को लेकर काफी दिनों से समिति का गठन करने के बाद इस तरह का अपडेट सामने आया है। फिलहाल सरकार की ओर से इस मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | व्यापार - 22 June 2023

आप यदि केंद्रीय कर्मचारी है या आपके परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जोकि केंद्र सरकार का कर्मचारी है तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल एनपीएस पर विरोध के बाद सरकार ने अब कर्मचारियों की पेंशन के लिए नया फॉर्मूला तैयार कर लिया है। रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों को मौजूदा बाजार से जुड़ी पेंशन योजना में चेंज करके उन्हें अंतिम आहरित वेतन का 40 से 45 प्रतिशत पेंशन देने का जल्द आश्वासन देंगी।

सरकार की ओर से पेंशन को लेकर काफी दिनों से समिति का गठन करने के बाद इस तरह का अपडेट सामने आया है। फिलहाल सरकार की ओर से इस मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है।

50% गारंटीड पेंशन

एनपीएस (NPS) के तहत आने वाले कर्मचार‍ियों की पेंशन बाजार से म‍िलने वाले रिटर्न पर निर्भर करती है। वहीं, पुरानी पेंशन स्‍कीम (OPS) के त‍हत अंत‍िम वेतन की 50% राश‍ि गारंटीड पेंशन के रूप में दी जाती है। रॉयटर्स की र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया क‍ि अब सरकार वर्तमान पेंशन योजना में बदलाव की तैयारी कर रही है। व‍ित्‍त मंत्रालय के अध‍िकार‍ियों ने कहा क‍ि पेंशन पर बनने वाला नया स‍िस्‍टम उन राज्यों की चिंताओं को दूर करेगा, ज‍िन्‍होंने पुरानी पेंशन स‍िस्‍टम में वापसी की। आपको बता दें प‍िछले द‍िनों राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और पंजाब सरकार ने पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करने का ऐलान क‍िया है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.