Hindi English
Login

देश में टमाटर के दाम में हुआ जबरदस्त इजाफा, कीमत पहुंची 300 के पार

टमाटर के दम आखिर कब कम होने वाले हैं ये सवाल हर किसी के मन में चल रहा है। एक तरफ सरकार लोगों को राहत देने और कीमतों में दम करने के बड़े-बड़े वादे कर रही है।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | व्यापार - 14 July 2023

टमाटर के दम आखिर कब कम होने वाले हैं ये सवाल हर किसी के मन में चल रहा है। एक तरफ सरकार लोगों को राहत देने और कीमतों में दम करने के बड़े-बड़े वादे कर रही है। वहीं, टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। चंड़ीगढ़ फुटकर में टमाटर 350 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं। वहीं, गाजियाबाद में इसके रेट 250 प्रति किलो पर पहुंच गया है।

उत्तरी भारत में बारिश के चलते हालात खराब बने हुए हैं। लोगों का घर से निकल पाना काफी मुश्किल हो रहा है। वहीं, मंडियों में सब्जियों के दाम में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां घर में खाना बनाने के लिए सब्जियां खरीदना के लिए लोग बाहर जा रहे हैं, तो वहीं, बढ़ते दाम लोगों की जेब पर असर डाल रहे हैं। चंडीगढ़ में टमाटर 300 रुपये प्रति किलो के पार पहुंचने के चलते लोग इससे दूरी बना रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते दामों ने किया हाल बेहाल

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में टमाटर का भाव 200 रुपये प्रति किलो हो गया है। इस मामले में वहां के स्थानीय लोगों का ये कहना है कि अब सब्जियों में तड़का नहीं लग रहा है, क्योंकि टमाटर के दम आसमना छू रहे हैं। बिना टमाटर के ही सब्जियां बनानी पड़ रही है। इससे खाना बे-स्वाद लग रहा है। ऐसे में ग्राहक काफी परेशान चल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारी बारिश के चलते सप्लाई चेन में रुकावट की वजह से सब्जयिों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। टमाटर के बढ़ते दाम न केवल आम जनता बल्कि फुटकर और थोक विक्रताओं को भी रुलाने का काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.