देश में रहने वाले करोड़ों लोगों को सोलर पैनल की मदद से काफी मुनाफा हो रहा है। लोगों को मुफ्त सोलर रूफटॉप योजना के माध्यम से फायदा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के माध्यम से राज्य के अंदर रहने वाले लोग घर की छत पर रूफटॉप लगवाकर बिजली की बचत कर सकते हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो सौर्य ऊर्जा का प्रयोग कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई नई-नई योजनाएं चलाई जा रही है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना
बता दे कि, केंद्र सरकार की तरफ से सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के जरिए अक्षय ऊर्जा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसकी शुरुआत की बात करें, तो केंद्र सरकार के द्वारा देश में कारखाने और सभी सरकारी कार्यालय और अन्य जगहों पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा मुहैया कराई गई है। इसके माध्यम से 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने के लिए 10 वर्ग मीटर स्थान की जरूरत पड़ती है।
क्या है योजना का उद्देश्य
सोलर सब्सिडी योजना का उद्देश्य यह है कि कम पैसों में लोगों को बिजली मुहैया कराया जाए। इस योजना के तहत आप ग्रुप हाउसिंग में सोलर पैनल लगाकर 30 से 50% बिजली का खर्चा आसानी से बचा सकते हैं। यदि आप सोलर रूफ टॉप लगवाते हैं, तो 20% तक सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी।
कैसे करें आवेदन
1. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना है।
2. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
3. इसके बाद आपको होम पेज पर क्लिक करना है अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
4. अब नया पेज आपके सामने खुलकर आएगा, आप अपने राज्य के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट का चुनाव कीजिए।
5. आपको अप्लाई ऑनलाइन केमिकल पर क्लिक करना है, अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
6. पूछी गई सभी जानकारी को भर देना है साथ ही दस्तावेजों को अटैच करना है, इसके बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
Comments
Add a Comment:
No comments available.