Story Content
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बेस रेट में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. एसबीआई के इस कदम से मौजूदा कर्जदारों के लिए कर्ज थोड़ा महंगा होना तय है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बेस रेट में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें 15 दिसंबर 2021 से प्रभावी हो गई हैं.
ये भी पढ़ें:-लड़कियों की शादी की उम्र होगी 21, कैबिनेट से प्रस्ताव पास
एसबीआई ने भी 2 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा पर ब्याज 15 दिसंबर 2021 से बढ़ा दिया है. जबकि 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:-केरल में सामने आए बर्ड फ्लू के मामले, इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
हड़ताल के बीच SBI ने यह फैसला लिया है. फिलहाल बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों की शीर्ष संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित प्राइवेटाइजेशन के विरोध में इस हड़ताल का ऐलान किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दरों पर यथास्थिति बनाए रखने के अपने फैसले की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद एसबीआई ने आधार दर में वृद्धि की है. 8 दिसंबर को आरबीआई ने दरों पर यथास्थिति बनाए रखने के अपने फैसले की घोषणा की थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.