Story Content
आज के समय में बिजनेस करना आसान बात नहीं मानी जाती है, क्योंकि इसके लिए खर्च के साथ-साथ मेहनत भी करना पड़ता है, लेकिन अगर कहा जाए की आपको एक छोटे से बिजनेस के लिए 5 लाख इन्वेस्ट करना है और हर महीने 60,000 से 70,000 रुपए तक का फायदा होगा। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम फ्रेंचाइजी के बारे में आप इस बिजनेस को कम लागत में आसानी से शुरू कर सकते हैं।
ऑफिशल वेबसाइट पर करें विजिट
जब भी हम एटीएम मशीन देखते हैं तो हमारे मन में कई तरह के सवाल आने लग जाते हैं। सबसे पहला सवाल यह होता है कि बैंक की तरफ से इसे इंस्टॉल किया गया है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। जो कंपनियां इन एटीएम को इंस्टॉल करती है उनका बैंक के साथ कॉन्ट्रैक्ट बना होता है वह जाकर एटीएम को जगह-जगह पर इंस्टॉल करती है। एसबीआई का एटीएम लगाना चाहते हैं, तो समझ लीजिए की आपका यह बिजनेस खूब चलने वाला है। एसबीआई के एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको कंपनियों की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। कई बार ऐसा होता है कि लोगों के साथ फ्रेंचाइजी के नाम पर फ्रॉड हो जाता है। ऐसे में आपको सावधानी से ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा।
कैसे शुरू करें एसबीआई फ्रेंचाइजी का बिजनेस
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आपको सबसे पहले 50 से 80 स्क्वायर फीट का केबिन चाहिए होगा। वहीं, दूसरे एटीएम से 100 मीटर तक की दूरी होनी चाहिए, ताकि लोगों को आपका एटीएम आसानी से दिख जाए। इसके अलावा 24 घंटे की बिजली व्यवस्था जरूर होनी चाहिए और कम से कम 1 KW की इलेक्ट्रिसिटी। इतना ही नहीं केबिन ईंटों और कंक्रीट से बना हुआ होना चाहिए। अगर आप एक समिति में रहने वाले हैं तो इसके लिए समिति या फिर अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी चाहिए होगा।
किन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
आपको एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी इसके लिए जरूरी है कि आपके पास नीचे दिए गए सारे डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
1. आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
2. एंड्रेस प्रूफ– राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
3. बैंक अकाउंट और पासबुक
फोटोग्राफ, E-mail ID, फोन नंबर
4. आपको कंपनी की तरफ से मिले डॉक्यूमेंट्स और फॉर्म भरने होंगे
5. GST नंबर
6. कंपनी की तरफ से मिले फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स
Comments
Add a Comment:
No comments available.