देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं, जिनमें से एक है प्रधानमंत्री कुसुम योजना. इस योजना के आधार पर सरकार किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी की सुविधा प्रदान कर रही है, जिससे किसानों को आसानी होगी और वे सोलर पंप लगाने पर 20 से 30 प्रतिशत ही खर्च कर पाएंगे.
आपको बता दें कि भारत में दिन-ब-दिन बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए सरकार ने इस योजना को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा को महत्व देना शुरू कर दिया है. साथ ही सरकार के इस कदम से आम लोगों को जोड़ने से भी कमाई का अच्छा मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत सरकार की ओर से साल 2019 में की गई है.
अगर आप भी इस योजना का सीधा लाभ लेना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाना होगा. इसके साथ ही आपको अपनी संपत्ति, आधार कार्ड, बैंक विवरण भी साझा करना होगा. ध्यान रहे कि आपकी जमीन किसी भी बिजली सब-स्टेशन से 5 किमी के दायरे में हो। तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.