आम आदमी को पेट्रोल-डीजल पर महंगाई में कोई राहत नहीं है. वही दशहरे पर कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो गया है.
आम आदमी को पेट्रोल-डीजल पर महंगाई में कोई राहत नहीं है. वही दशहरे पर कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो गया है. जहां आज पेट्रोल पर 35 पैसे और डीजल पर 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं. डीजल भी कहीं 100 रुपये को पार कर गया है.
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: जशपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, कार सवार ने लोगों को कुचला
चलिए जानते है कौन-कौन से शहर में बढ़े है तेल के दाम
दिल्ली- पेट्रोल-डीजल पर लगातार हो रही महंगाई से लोगों को परेशानी हो रही है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.49 रुपये हो गई है. जबकि डीजल 94.22 रुपये हो गया है.
मुंबई - मुंबई में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत 100 रुपये को पार कर गई है. यहां पेट्रोल 111.43 रुपये हो गया है. जबकि डीजल 102.15 रुपये हो गया है.
ये भी पढ़े:Singhu Border Murder: सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मंच के पास लटका मिला युवक का शव
कोलकाता- कोलकाता में पेट्रोल 106.11 रुपये और डीजल 97.33 रुपये हो गया है.
चेन्नई- चेन्नई में पेट्रोल 102.70 रुपये और डीजल 98.59 रुपये हो गया है.