तेल की कीमतों का लोगों पर खासा असर पड़ा है. वहीं, लोग खाना बनाने में हर रोज तेल का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में यह रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों में शामिल है. इसी बीच एक कंपनी ने अपने तेल के दाम घटा दिए हैं. जिससे लोगों को काफी फायदा होने वाला है. मदर डेयरी ने 'धारा' ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले अपने खाद्य तेलों का अधिकतम खुदरा मूल्य घटा दिया है. इससे लोगों को काफी राहत मिली है.
कीमत कम करने का निर्देश
खाद्य मंत्रालय ने सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एक खाद्य तेल उद्योग निकाय, को खाना पकाने के तेल की कीमत कम करने का निर्देश दिया था. मदर डेयरी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'धारा खाद्य तेलों की कीमतों में 15 से 20 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है. यह कटौती विभिन्न किस्मों जैसे सोयाबीन तेल, राइस ब्रान तेल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल में की गई है.
सोयाबीन तेल की कीमत
कीमतों में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल की कीमत 170 रुपये से घटकर 150 रुपये हो गई है. धारा रिफाइंड राइस ब्रान की कीमत 190 रुपये से घटकर 170 रुपये प्रति लीटर हो गई है. धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल की कीमत 175 रुपये से घटकर 160 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह मूंगफली तेल की कीमत 255 रुपये से घटाकर 240 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.