Hindi English
Login

अब बिना इंटरनेट कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर, ग्रामीणों को मिलेगी मदद

बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वाली UPI Lite का महीनों लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को बिना इंटरनेट वाले फीचर फोन के लिए यूपीआई का नया वर्जन पेश किया.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 08 March 2022

बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वाली UPI Lite का महीनों लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को बिना इंटरनेट वाले फीचर फोन के लिए यूपीआई का नया वर्जन यूपीआई123पे पेश किया. इससे अब वे यूजर्स भी UPI के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकेंगे, जिनके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन नहीं है. इसके साथ ही, आरबीआई गवर्नर ने डिजिटल लेनदेन के लिए 24x7 हेल्पलाइन डिजिष्ठी भी लॉन्च की.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के व्यवसायी ने खरीदी चांद पर 14 एकड़ जमीन, मिली नागरिकता भी

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगी मदद

लॉन्च पर बोलते हुए, राज्यपाल दास ने कहा कि फीचर फोन के लिए यूपीआई ग्रामीण क्षेत्रों में उन लोगों की मदद करेगा जो स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते हैं और इसलिए यूपीआई के लाभों से वंचित हैं. एनपीसीआई के अध्यक्ष विश्वमोहन महापात्र ने यूपीआई123पे के लॉन्च के बाद कहा, ''यूपीआई123पे देश भर में लाखों लोगों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगा. इससे एनपीसीआई को प्रतिदिन एक अरब से अधिक यूपीआई लेनदेन का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.