Hindi English
Login

Mutual Fund SIP: छोटे से निवेश में मिलेगा 5 लाख का रिटर्न, बेहतर है ब्याज दर

आज के समय में एफडी और आरडी की सुविधा निवेशकों को दी जा रही है जिसमें की ज्यादा से ज्यादा ब्याज दर दिया जाता है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | व्यापार - 24 May 2024

आज के समय में एफडी और आरडी की सुविधा निवेशकों को दी जा रही है जिसमें की ज्यादा से ज्यादा ब्याज दर दिया जाता है। म्युचुअल फंड एसआईपी के बारे में जान लीजिए यह बाकी स्कीम को चुनौती दे रही हैं। बता दे कि, म्यूचुअल फंड एसआईपी में तगड़ा रिटर्न देने का दावा किया जाता है। क्या यह सच है ? आखिर कितना बेहतर ब्याज दर मिलता होगा ? 

म्युचुअल फंड एसआईपी

आज के समय में जो लोग अपने पैसों को निवेश करना चाहते हैं, वह म्युचुअल फंड एसआईपी की तरफ आकर्षित होते जा रहे हैं। क्योंकि यह एक ऐसी बचत स्कीम है जिसमें सिर्फ 500 रुपए से निवेश शुरू है, मैच्योरिटी होने के बाद लाखों का अच्छा मुनाफा रिटर्न के तौर पर मिलता है। इस तरह से यदि आप अपनी निवेश की राशि को बढ़ाते हैं, तो रिटर्न भी बढ़ जाता है।

एसआईपी मे अनुमानित रिटर्न

अगर आप भी म्युचुअल फंड स्कीम के निवेशक हैं या फिर इस स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, अगर आप लंबी अवधि तक निवेश करते हैं, तो इस स्कीम में निवेश करना काफी सुरक्षित है। इस तरह से आपको मार्केट की किसी भी समस्या का सामना करने की जरूरत नहीं है, रिटर्न के समय 12 फीसदी से लेकर 14 फीसदी का ब्याज दर ले सकते हैं। इतना ही नहीं म्युचुअल फंड के एसआईपी स्कीम में एफडी और आरडी से ज्यादा रिटर्न दिया जाता है।

20 साल के 500 रुपए निवेश पर रिटर्न

अगर आप एसआईपी में निवेश कर रहे हैं, तो सिर्फ ₹500 की छोटी राशि से निवेश करने के साथ लंबे समय यानी कि लगभग 20 साल तक निवेश करते हैं तो कुल निवेश 120000 रुपए होगा। इस तरह से स्कीम के तहत 12% का ब्याज दर यानी की 3,79,574 रुपए की धनराशि दी जाएगी, इसके बाद आपको मैच्योरिटी के समय कुल ब्याज दर जोड़कर 4,99,574 रुपए का म्युचुअल फंड दिया जाएगा।


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.