Story Content
आज के समय में यूजर्स सबसे ज्यादा टाइम इंस्टाग्राम पर व्यतीत करते है. वही अगर आप इंस्टाग्राम पर काफी समय बिताते हैं तो यह खबर आपको राहत देने वाली है. दरअसल, इंस्टाग्राम ने भारत में 'टेक ए ब्रेक' फीचर लॉन्च किया है. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, इंस्टाग्राम अब प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय बिताने वालों से बीच में ब्रेक लेने के लिए कहेगा. आइए आपको बताते हैं कि यह फीचर क्या है और कैसे काम करेगा.
यह भी पढ़ें:UP: उन्नाव के बाद रामपुर में बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत
इंस्टाग्राम के इस फीचर की समझे
इस फीचर के आने के बाद अब इंस्टाग्राम यूजर्स एक निश्चित समय बिताने के बाद इस प्लेटफॉर्म से ब्रेक ले सकते हैं. नए फीचर में तीन टाइम स्लॉट शामिल किए गए हैं. इसमें 10 मिनट, 20 मिनट और 30 मिनट शामिल हैं. अगर आप सेटिंग में जाकर इनमें से किसी टाइम स्लॉट को सेलेक्ट करते हैं तो इतने लंबे समय तक इंस्टाग्राम यूज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें ब्रेक लेने के लिए कहा जाएगा. उसके बाद आप हां कहकर ब्रेक ले सकते हैं. यह फीचर डिफॉल्ट रूप से नहीं आएगा. आपको इसे खुद सेट करना होगा. अगर कोई यूजर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहता है तो उसे ऑफ का विकल्प चुनना होगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.