चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के दक्षिण में बालासोर के पास तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में तूफान प्रभावित राज्यों में रेलवे ने ट्रेनों के पहिए बांध दिए हैं.
Cyclone Yaas का खतरा पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों पर मंडरा रहा है. बंगाल में चक्रवाती तूफान 'यास भयानक रुप में तब्दील होने को तैयार है ऐसे में चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के दक्षिण में बालासोर के पास तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज यानी 26 मई को सुबह करीब 11 बजे तट से टकराने की संभावना है. तूफान के खतरे की चेतावनी को देखते हुए भारतीय रेलवे पूरी तरह सतर्क है. तूफान प्रभावित राज्यों में रेलवे ने ट्रेनों के पहिए बांध दिए हैं.
ये भी पढ़े: सावधान: पानी में मिला Corona वायरस, तीन जगह से लिए गए थे सैंपल
बंगाल की खाड़ी में तूफान कोई नई बात नहीं है लेकिन ह्जारों टन ट्रेन के पहियों को सुरक्षित करने के लिए जंजीरों से बांधना वाकई चौंकाने वाला है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चक्रवात यास बहुत खतरनाक हो सकता है. चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए हां रेलवे फुल अलर्ट पर है.
West Bengal: Trains tied with chains in East Midnapore to avoid accidents ahead of #CycloneYaas pic.twitter.com/d2gvsZswHo
— ANI (@ANI) May 25, 2021
ये भी पढ़े:Visakhapatnam: HPCL प्लांट में हुआ भीषण धमाका, मौके पर पहुंचे नेवी के एक्सपर्ट्स
मौसम विभाग के अनुसार, यास तूफान 130 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धामरा और बालासोर के बीच ओडिशा तट को पार करेगा. इसका असर पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत 8 राज्यों में भी पड़ सकता है. ऐसे में चक्रवात यास को लेकर कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. भुवनेश्वर एयरपोर्ट कल रात से बंद है. वहीं, कोलकाता एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे से सुबह 7 बजे तक उड़ान भरने वाली उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है.