Hindi English
Login

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बस एक बार लगेगा पैसा, ब्याज से होती रहेगी लाखों की कमाई

पोस्ट ऑफिस में केवल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि बुजुर्गों तक के लिए कई सारी सेविंग स्कीम्स चलाई जा रही है।

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | व्यापार - 17 May 2024

पोस्ट ऑफिस में केवल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि बुजुर्गों तक के लिए कई सारी सेविंग स्कीम्स चलाई जा रही है। इसमें से एक ऐसी स्कीम है, जिसमें निवेशको को केवल ब्याज के जरिए ही लाखों की कमाई हो रही है। इस स्कीम में आपका पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही रिटर्न भी शानदार मिलता है।

कितने फीसदी मिलता है ब्याज

हर कोई चाहता है कि वह अपनी कमाई का एक छोटा सा हिस्सा शेविंग के तौर पर निवेश करें, जहां यह रकम सुरक्षित रहने के साथ अच्छा रिटर्न भी दिला सके। ऐसे में पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम्स लोकप्रिय साबित हो रही है। इतना ही नहीं इसमें जबरदस्त लाभ भी मिल रहा है। यदि आप इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपको 7.5 फ़ीसदी तक का ब्याज मिलता है।

अप्रैल में हो चुका है बदलाव

सरकार की तरफ से स्मॉल स्कीम योजनाओं की ब्याज दरों में हर 3 महीने पर संशोधन किया जाता है। 1 अप्रैल 2023 को 5 साल की अवधि की इस पोस्ट स्कीम से मिलने वाले ब्याज की दर को 7 से बढ़कर 7.5 फ़ीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा यह पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी बचत योजनाओं में से एक है, क्योंकि इसमें गारंटीड के रूप में ब्याज मिल जाता है।

ब्याज से होती है अधिक कमाई

बता दें कि, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेश करने पर पैसे डबल हो जाते हैं, जिसका कैलकुलेशन इस तरह है कि मान लीजिए 5 साल के लिए ग्राहक 5 लख रुपए का निवेश करता है। जिसमें से उसे 7.5 फ़ीसदी दर का ब्याज दिया जाता है, इस अवधि में जमा करने पर 2,24,974 रुपए का इंटरेस्ट हासिल होगा और निवेशक की रकम मिलाकर कुल मैच्योरिटी की राशि बढ़ाकर 7,24,974 रुपए हो जाएगी। इस तरह से निवेश करने पर आपको गारंटीड लाखों रुपए की रकम मिलती है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.