कर्मचारियों के लिए एक बेहद बड़ी खुशखबरी है. इसलिए आपको यह खबर अंत तक पढ़ने की जरूरत है. आपको बता दें कि केंद्र के बाद अब राज्य सरकार ने भी अपने कर्मचारियों केडीए में इजाफा किया है. इतना ही नहीं आपको बता दें कि कर्मचारियों को बड़े हुए डीए के साथ 3 महीने का एरियर मिलेगा. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक महंगाई भत्ता यानी डीए में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है.
अब कर्मचारी उठा पाएंगे फायदा
यह डीए जनवरी से ही लागू है जिसके चलते अब केंद्रीय कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर मिलेगा इतना ही नहीं इसके तहत केंद्र सरकार के करीब 47.58 कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशन धारकों को भी तगड़ा मुनाफा होगा. कर्मचारियों के लिए इतना बड़ा तोहफा 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश पर ही पारित किया गया है तो वहीं सरकार का वित्तीय बोझ भी 12815 करोड़ रुपए का बढ़ जाएगा.
झारखंड और राजस्थान ने भी किया इजाफा
जिस तरह से सरकार डीए में बढ़ोतरी कर रही है वैसे ही कई राज्यों में भी दिए में इजाफा किया जा रहा है. अगर बात करें झारखंड की तो झारखंड में दिए और डीआर में 4 फ़ीसदी तक का इजाफा किया गया है. इतना ही नहीं केंद्र सरकार के इस इजाफे के बाद राजस्थान की सरकार ने भी दिए में बड़ा इजाफा किया है. गहलोत सरकार ने पेंशन धारकों केडीए और डीआर में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है तो वहीं इसके बाद दिए 38 फ़ीसदी से 42 फ़ीसदी हो गया है वही सबसे बड़ी बात तो यह है कि डीए में इस बढ़ोतरी का फायदा 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख पेंशन धारकों को मिल रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.