Story Content
देश में आम आदमी का सबसे पहला सपना होता है कि वो सोने की कोई चीज खरीदकर अपने पास रखें। ऐसे में एक आम आदमी सोने के दाम हर दिन चेक करता है। ताकि दम कम होते ही वो सोने की चीज खरीद लें। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं 29 सितंबर के दिन सोने और चांदी के दाम। 24 कैरेट सोने की कीमत गिरकर ₹7,757.3 प्रति ग्राम हो गई है। जो कि ₹60.0 की गिरावट है। 22 कैरेट सोने की कीमत ₹7,112.3 प्रति ग्राम है। जो ₹60.0 से कम है। इसके अलावा चांदी की कीमत फिलहाल ₹1100.0 से घटकर ₹98100.0 प्रति किलोग्राम है।
वहीं, दिल्ली के करीब फरीदाबाद एक औद्योगिक शहर है, जहां पर सोने की डिमांड हमेशा बनी रहती है। त्योहारों से लेकर शादी के सीजन में धूम देखने को मिलती है। फरीदाबाद में आज का सोने(गोल्ड) का रेट 24 कैरेट के लिए 77,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट के लिए 71,150 रुपये है।
आइए जानते हैं क्या है असली गोल्ड हॉलमार्क
जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.