Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भारत की ऊर्जा वितरण प्रणाली में “क्रांति” लाने के लिए किया जाएगा एनर्जी स्टार्टअप समिट 2021 का आयोजन

भारत की ऊर्जा वितरण प्रणाली में एक नई क्रांति लाने के लिए टाटा मोटर्स और रिपोज एनर्जी एक ऊर्जा स्टार्टअप शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन करने जा रहे हैं जिसकी घोषणा उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 10 January 2021

भारत की ऊर्जा वितरण प्रणाली में एक नई क्रांति लाने के लिए टाटा मोटर्स और रिपोज एनर्जी एक ऊर्जा स्टार्टअप शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन करने जा रहे हैं जिसकी घोषणा उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। वही इस प्रेस कांफ्रेंस  का आयोजन रिपोस के फाउंडर अदिती भोसले वालुंज और चेतन वालुंज ने किया था। इसके साथ ही इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आईएलसीवी टाटा मोटर्स के वाईस प्रेजिडेंट वी. सीतापती, सेल्स और मार्केटिंग प्रमुख  सतीश मचिरजु साथ ही आईएलसीवी के हितेश लखानी उपस्थित रहे।

वही तरुण कपूर सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ़ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस की अध्यक्षता में होने वाली पांच दिन की एनर्जी स्टार्टअप समिट 11 जनवरी को लगभग समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही पांच दिन तक चलने वाली एनर्जी स्टार्टअप समिट में प्रमोद चौधरी , फाउंडर एंड चेयरमैन ऑफ़  प्रज  इंडस्ट्रीज लिमिटेड, प्रमोद हलदर, मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ़ महाराष्ट्र नेचुरल गैस, आनंद बंग, चीफ ऑपरेटिंग अफसर, सेल्स एंड मार्केटिंग, टाटा मोटर्स फाइनेंस,फ्यूल्स इंस्टीट्यूट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ़ फ्यूल्स इंस्टिट्यूट, यूएसए, मैट पॉवर्स, बिज़नेस डेवलपमेंट इनिशिएटिव (इंडिया), गिल्बार्को गिलबर्क वीडर रुट एंड  सीनियर ऑफिशल्स फ्रॉम हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी इस शिखर बैठक में भाग लेंगे।

टाटा मोटर्स और रिपोट का उद्देश्य भारत की ऊर्जा वितरण प्रणाली की छवि को बदल कर इसके अधिक से अधिक स्टार्टअप्स को आगे लाना है। सभी प्रकार की ऊर्जा को पहियों के जरिए लोगों तक पहुंचाकर इंडिया को ‘कार्बन लाईट’ भविष्य की ओर लेकर जाना इनका प्रमुख उद्येश्य है।

रिपोस एनर्जी के साथ मिलकर इस कार्य को करने के विषय में आईएलसीवी टाटा मोटर्स के वाईस प्रेजिडेंट वी सतापति कहते हैं कि हम युवा भारतीय आन्ट्रप्रनर्शिप का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। वही जिस तरह का जुनून, प्रतिबद्धता रिपोस की ओर से आता है। वह वाकई सराहनीय है जिसको किसी ने भी चार साल पहले तक डीजल के रचनात्मक वितरण के बारे में नहीं सुना था।

जिस तरह से रिपॉज ने जुनून के साथ एक प्रणाली तैयार की है उसे देखते हुए हमने उनके साथ जुड़ने का फैसला किया। यह एक बड़ा उदाहरण है कि यह स्टार्टअप कुछ बड़ा करने की दिशा में कितना अच्छा काम कर रहा है। इसके लिए उनका दृढ़ विश्वास और अभिनव दृष्टिकोण प्रशंसा योग्य है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll