क्या आप जानते हैं कि भारत की मुद्रा रुपया सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चलता है. दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां जाने पर आप सीधे भारतीय रुपए देकर सामान खरीद सकते हैं. आपको अपने भारतीय रुपये को उस देश की मुद्रा में बदलने की आवश्यकता नहीं है. आपको करेंसी से जुड़ी कोई समस्या नहीं होगी. बता दें कि जिन देशों में भारतीय रुपया भी चलता है, उनके नाम भूटान और नेपाल हैं.
जमकर करें शॉपिंग
बता दें कि भारत का रुपया भूटान के साथ पेग्ड यानी स्थिर है. यानी भारतीय रुपये की विनिमय दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसी वजह से अगर आप भूटान जाते हैं तो वहां जमकर शॉपिंग कर सकते हैं. हालांकि इसके साथ कुछ शर्तें जुड़ी हुई हैं जिनका आपको पालन करना होगा.
बड़े पैमाने पर व्यापार
इसके अलावा नेपाल और भारत के बीच बड़े पैमाने पर व्यापार होता है. भारत नेपाल में नौकरियों और रोजगार का मुख्य स्रोत है. यही वजह है कि वहां के लोग आसानी से भारतीय रुपए ले लेते हैं. नेपाल-भूटान के अलावा अफ्रीका में भी एक ऐसा देश है जहां भारतीय रुपये को कानूनी मुद्रा के रूप में स्वीकार किया जाता है.
नोट का इस्तेमाल न करें
नेपाल में खरीदारी करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप 100 रुपये से ऊपर के नोट का इस्तेमाल न करें. दरअसल, आरबीआई नेपाल को सिर्फ 100 रुपए का नोट ले जाने की अनुमति देता है. अगर आप 500 या 200 के नोट नेपाल ले जाना चाहते हैं तो 25 हजार रुपये तक ही ले जा सकेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.