Story Content
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वहीं 10वीं का रिजल्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग से जरिए जारी किया गया. छात्र-छात्राएं अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट cgbse.nic.in व results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस बार कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा स्थागित कर दी गई थी, ऐसे में सीजी बोर्ड क्लास असाइनमेंट और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है. इस बार कोई भी छात्र फेल नहीं हुआ है और न ही रिजल्ट रोका गया है.
ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट
सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस बार न कोई छात्र फेल होगा और न ही किसी छात्र का रिजल्ट रोका जाएगा. न्यूनतम अंक देकर सभी छात्रों को पास किया जाएगा.
ये भी पढ़े:क्या वाकई में Corona की दूसरी लहर का प्रकोप कम हो गया है, जानिए क्या दर्शाते है ये आंकड़े
नई मूल्यांकन नीति के तहत राज्य के नियमित छात्र जो कोरोना वायरस के कारण प्रायोगिक परीक्षाओं और परियोजनाओं में भाग नहीं ले सके, उन्हें उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम अंक दिए जाएंगे. कक्षा 10 का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है. आपको बता दें कि इस परीक्षा में 4.61 लाख छात्रों ने भाग लिया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.